उत्तराखंड सीएम धामी ने किया करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण, कहा- जरनल बिपिन रावत के सपने का राज्य बनाएंगे

ख़बर शेयर करें

राजकीय महाविद्यालय पटोटिया नैनीडांडा के मैदान में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए राज्य और केंद्र सरकार निरंतर कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पटोटिया धुमाकोट में आयोजित कार्यक्रम में करीब 90 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि उनके निधन से हमारी फौज, देश व उत्तराखंड को भारी क्षति हुई है। विकसित उत्तराखंड जरनल रावत का सपना था और यह सपना पूरा किया जाएगा।

उत्तराखंड के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही राज्य और केंद्र सरकार
रविवार को राजकीय महाविद्यालय पटोटिया नैनीडांडा के मैदान में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए राज्य और केंद्र सरकार निरंतर कार्य कर रही है। क्षेत्रीय विधायक दिलीप रावत की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास व समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयास करते रहते हैं। मुख्यमंत्री ने विधायक दिलीप रावत के आग्रह पर जड़ाऊखांद-मजेड़ाबैंड मार्ग के शेष नौ किमी. भाग को पीएमजीएसवाई के अंतर्गत स्वीकृत करने सहित अन्य सभी मांगों की मंच से घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और विधायक दिलीप रावत ने लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को गिनाया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को लक्ष्मी किट और स्वयं सहायता समूहों को चेक बांटे। सीएम ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया। स्वयं सहायता समूहों ने मुख्यमंत्री को स्थानीय उत्पाद भेंट किए। समारोह में मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप, राकेश देवरानी, किरन बौंठियाल, ब्लाक प्रमुख प्रशांत कुमार, मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, ज्येष्ठ उपप्रमुख ललित पटवाल, कनिष्ठ उपप्रमुख रेखा देवी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जोगेश्वरी शाह, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष नीलम मैंदोलिया, जगत किशोर बड़थ्वाल, बीएल मधवाल, प्रकीर्ण नेगी और संजय गौड़ आदि मौजूद रहे।

इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास और लोकार्पण  
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करीब 90 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इनमें कोटरीसैण पेयजल योजना (132.21लाख), राजकीय इंटर कालेज सिद्धखाल विद्यालय भवन निर्माण (180.38 लाख), जीआईसी सिद्धपुर ढौंटियाल में प्रयोगशाला निर्माण ( 91.66 लाख), जीआईसी धुमाकोट में सभागार निर्माण (196.86 लाख), रिखणीखाल में स्व. जगमोहन सिंह नेगी मार्ग सुदृढ़ीकरण ( 2019.57 लाख), मर्चूला- सराईखेत-बैजरौ-पोखड़ा-सतपुली पौड़ी मार्ग का सुदृढ़ीकरण (1194.30 लाख), धुमाकोट- पीपली मोटरमार्ग सुदृढ़ीकरण (197.89 लाख), नैनीडांडा-हल्दूखाल मोटरमार्ग कांडी से चमाड़ा तक नवनिर्माण (64.03 लाख), कसाना बिचला-चौकीखाल सड़क निर्माण (34.56 लाख), रिखणीखाल अंदरगांव में मिनी स्टेडियम निर्माण (97.31लाख), चैबाड़ा ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना (910.50 लाख) योजनाओं का शिलान्यास किया गया। वहीं विद्युत वितरण खंड कार्यालय भवन नैनीडांडा और विद्युत वितरण खंड कार्यालय रिखणीखाल का लोकार्पण किया।