मौसम का बदला मिजाज तेज आंधी तूफान से लोग हुए परेशान

ख़बर शेयर करें

देहारदून राजधानी दून में देर शाम के बाद एकाएक मौसम में परिवर्तन ने सबको चौंका दिया। तेज हवाओं व गर्जन वाले बादलों के विकसित होने के चलते जहाँ राजधानी के कई इलाको में बिजली गुल हो गई। वहीं तेज हवाओ के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई हलांकि इस समय आने वाली तेज आँधी तूफान के कारण काश्तकारों के सामने लीची आम की फसल पर इसके कुप्रभाव पडने का खतरा भी बना रहता है। प्रदेश में बार बार एकाएक बदल रहे मौसम के कारण खांसी सर्दी जुकाम के मामलों के साथ साथ वायरल फीवर के मामले में भी बढ रहे है। मौसम विभाग के मुताबिक उँचाई वाले इलाको में तेज बारिश व बर्फबारी के आसार है।