उत्तराखंड ब्यूरोक्रेसी में अब फेरबदल की तैयारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड में जी 20 समिट की पहली बैठक संपन्न होने के बाद अब नौकरशाही में जिलों से लेकर शासन स्तर पर बडे फेरबदल की तैयारी है सूत्रों की मानें तो जी 20 की रामनगर में संपन्न हुई बैठक में कुछ अधिकारियों के काम से सरकार व सीनियर अफसर खासा प्रभावित है जिन्हे अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है जबकि बडे पदों पर तैनात अफसरों में फेरबदल हो सकता है।सूत्र बताते है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में जिले से लेकर शासन स्तर की एक बडी तबादला लिस्ट जारी हो सकती है।

शासन में बडे विभागो में फेरबदल कर अफसर बदले जा सकते है माना जा रहा है कि कई मंत्री भी कई दिनों से खासा परेशान चल रहे थे लिहाजा उनकी मुराद भी पूरी हो सकती है। देहरादून व हरिदार जिले में तैनात 1 1 आईपीएस अफसर इसी सूची में कप्तान के रूप में छोटे जिलो में भेजे् जा सकते है। कुमाऊँ मंडल के बडे जिले में बडा फेरबदल होने की सबसे ज्यादा चर्चायें है चर्चायें ये भी है कि  कुमाँऊ में तैनात एक आईपीएस अफसर की आखिरकार मुराद पूरी होने के भी आसार है ये एक बडे जिले के कप्तान बन सकते है। कुमांऊ गढवाल में 4 कप्तान व 4 डीएम के साथ साथ रेंज स्तर पर भी फेरबदल होने के आसार है कई बडे जिलों के कप्तान रह चुके एक आईपीएस अफसर  रेंज में नजर आ सकते है।