हरिद्वार से अयोध्या तक साध गए शाह जय श्री राम के लगे जमकर नारे

ख़बर शेयर करें

अमित शाह आज हरिद्वार में आयोजित तीन कार्यक्रमों में शामिल हुए। उनके भाषण की शुरुआत भगवान श्री राम और अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर से करने पर पंडाल जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा।

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के 113वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अगली रामनवमी पर प्रभु श्री राम अपने भव्य मंदिर के अंदर अयोध्या में विराजमान होंगे। इस दौरान उनके भाषण की शुरुआत भगवान श्री राम और अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर से करने पर पंडाल जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा।

अमित शाह ने देश की जनता को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम के जन्मदिन दिन पर छात्र-छात्राएं शिक्षार्थी का जीवन समाप्त करके दीक्षित होकर नए जीवन और समाज में जाने की शुरुआत करने जा रहे हैं। मैं बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहता हूं। छात्र-छात्राओं को हमेशा गर्व रहेगा कि उनकी शिक्षा, दीक्षा और दीक्षांत तीनों गुरुकुल कांगड़ी जैसे महान संस्थान में हुआ है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश में एक नई वैचारिक क्रांति लाएगी। इसके माध्यम से क्लास लैस और स्ट्रीम लैस शिक्षा पद्धति को लागू किया जा जा रहा है। नई शिक्षा नीति के तहत आने वाले दिनों में दस राज्यों में 20 मातृ भाषा में इंजीनियरिंग कॉलेज होंगे। जिसमें मध्य प्रदेश के एक कॉलेज में मेडिकल साइंस की पढ़ाई शुरू हो चुकी है। ढेर सारी परीक्षाएं भी मातृ भाषा में विद्यार्थी दे सकेंगे। इस प्रकार की व्यवस्था मोदी सरकार ने की है।

नई शिक्षा नीति में बच्चा हर स्तर पर एक्जिट और एंट्री कर सकता है
नई शिक्षा नीति में एक साल की पढ़ाई करेंगे तो सर्टिफिकेट मिलेगा, दो साल में डिप्लोमा और तीन साल में पढ़ाई करने पर डिग्री मिलेगी। चौथे साल में रिसर्च मिल जाएगा। नई शिक्षा नीति में बच्चा हर स्तर पर एक्जिट भी कर सकता है और एंट्री भी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि हमारे युवाओं एक प्लेटफार्म दिया जाए। जिसके माध्यम से विद्यार्थी मां भारती का गुणगान से पूरे विश्व में कर सकें।

प्रधानमंत्री ने देश की समस्याओं को चुटकी में समाप्त किया
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि 2016 में 716 स्टार्टअप थे लेकिन आज देश में बढ़कर 70 हजार स्टार्टअप हो चुके हैं। जिनमें अकेेले कोरोना काल में ही दस हजार स्टार्टअप बने हैं। 44 प्रतिशत स्टार्टअप महिलाओं की ओर से चलाए जाते हैं। जिससे महिलाएं भी देश के विकास में अपना योगदान कर सकती हैं। यह इस बात का परिचायक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जटिल से जटिल समस्याओं को चुटकी भर में समाप्त कर दिया। इसमें चाहे देश को आर्थिक क्षेत्र में 11वें नंबर से पांचवें नंबर पर लाना हो या फिर 370 हटाना हो। देश की सीमाओं को सुरक्षित करना हो। देश में आए दिन आतंकी हमले करने वाले पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से सबक सिखाने जैसे काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए हैं।

हेलीपैड पर जाने से रोके जान बिफरे पूर्व सीएम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर हरिद्वार पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सहित कई भाजपाइयों को सीओ ने हेलीपैड पर प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए जाने से रोक दिया। बृहस्पतिवार को अमित शाह का हेलीकॉप्टर भल्ला स्पोर्टस स्टेडियम में बने हेलीपैड पर उतरा। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और चुनिंदा पार्टी के नेता मौजूद थे। ज्यादा लोगों को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और उनके समर्थक हेलीपैड पर जाने लगे। यहां ड्यूटी पर तैनात सीओ ने प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए अंदर जाने से रोक दिया। जिसको लेकर तीरथ सिंह रावत बिफर गए और सीओ से भिड़ गए। उन्होंने सीओ को कहा कि तुम पहचानते नहीं हो। बाद में पार्टी के नेता और कुछ पुलिस अफसरों ने मामले को किसी तरह शांत किया।