किसान आंदोलन कल,दून हरिदार पर पैनी नजर।

ख़बर शेयर करें

देहरादून राज्य में कल होने वाले किसानों के भारतीय किसान यूूनियन के प्रस्तावित प्रदर्शन पर पुलिस की पैनी नजर है। राज्य के हरिदार व दून जिलों पर आईजी गढवाल रेंज अभिनव कुमार ने खास फोकस किया है। आईजी ने ये भी साफ कर दिया है कि किसी भी प्रकार का कोई बंद नही है उत्पात करने या अराजकता फैलाने वालों से पुलिस बेहद सख्ती से पेश आयेगी।आईजी गढवाल अभिनव कुमार ने मातहत कप्तानों से साफ कहा है कि सोशळ डिस्टेंसिंग के उल्लंघन अथवा सडक जाम की सूचना पर तत्काल मुकदमा दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगें।

आपको बताते चलें कि किसानों से जुड़े तीन बिलों को लेकर देशभर में किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसान बिल के विरोध में विपक्षी दलों के अलावा देश के किसान संगठनों ने 25 सितंबर को देशव्यापी भारत बंद का ऐलान किया गया है, जिसे किसानों और करीब 250 छोटे-बड़े किसान संगठनों ने समर्थन दिया है. राज्यों के किसानों में इन विधेयकों को लेकर भारी गुस्सा व्याप्त है. किसानों के साथ ही विपक्ष भी मोदी सरकार के खिलाफ लामबंद है और बिल को वापस लेने की मांग पर अड़ा है. हालांकि, सरकार बिल को वापस लेने के मूड में नहीं है. बिलों के विरोध में आज पंजाब के किसान रेल रोको अभियान की शुरुआत की गई है जिसको देखते हुए रेल विभाग ने कई ट्रेनों का टाइम बदला है और कुछ को रद्द किया है.

कृषि बिलों पर देशव्यापी आंदोलन को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकारें बड़े पैमाने पर पुलिस बंदोबस्त कर रही हैं. इसी पुलिस बंदोबस्त के बीच किसान नेताओं का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग और रेल रूट जाम किये जाएंगे, जिसके चलते इसे चलते रेल मंत्रालय ने अगले दिन दिनों तक कई ट्रेनों को रद्द किया है तो कुछ का समय बदला है. खासतौर पर पंजाब और हरियाणा से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है.