प्रदेश में आज कोविड से राहत का गुरुवार

ख़बर शेयर करें

देहरादून राज्य में जारी कोरोना संक्रमण का आंकडा जहाँ दो हजार तक पंहुच गया था। वो आंकड़ा आज प्रदेश में 684 पर रहा है। राज्य में आज 1031 मरीज ठीक होकर घरों को लौट गये है। आज कोरोना संक्रमित 13 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में अर्से बाद आंकडा 200 से कम होते हुये 161 पर आया है। वहीं हरिदार जिले में 80 मरीज नैनीताल जिले में 58 उधमसिंहनगर जिले में 131 मरीज संक्रमित पाए गये है। राज्य में एक्टिव मरीजो की संख्या अब घटकर 11507 हो गई है।

जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित 67 हेमकुन्ज कालोनी, निकट आई.एम.ए ब्लड बैंक चकराता रोड, पार्क रोड़ निकट वण्डर लैण्ड एकेडमी, आड्रिनेंस फैक्ट्री क्वार्टर रायपुर, एकता विहार लेन न0-4 ग्राम आमवाला तरला, आफीसर्स कालोनी रेसकोर्स मन्दिर के पास, इंजीनियर्स एन्कलेव, मोहकमपुर कला (कलिंका विहार) माजरी माफी, 01 टीचर्स कालोनी गोविन्दगढ में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 8 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।