उत्तराखंड पुलिस में हुए ट्रांसफर के बाद अब मांगी जा रही आपत्ति।

ख़बर शेयर करें

देहरादून राज्य गठन के 20 वर्षों बाद आई उत्तराखंड पुलिस की तबादला नीति के तहत बीते माह हुए इंस्पेक्टर दरोगाओं के तबादले पर लगी रोक के बीच अब तबादले की जद में आये इंस्पेक्टर दरोगाओं से आपत्ति मांगी गई है।कुमाऊँ ,गढ़वाल मण्डल स्तर पर तबादले हुए थे।प्रयास ये था कि पहाड़ो में जमे लोगो को भी मैदानी जिलो में आने का मौका मिल सके वही मैदानों में ही जमे लोगो को पहाड़ के जिलो में भेजा जाए हुआ भी ऐसा ही लेकिन कुछ चर्चित दरोगा इंस्पेक्टर इसे हाई लेवल से रुकवा लाये इतना ही नही सचिव गृह का रोक लगाते हुए पत्र भी जारी हो गया।

अब अलग अलग कारण कोई मेडिकल व दूसरे कारणों से कई दरोगा इंस्पेक्टर ट्रांसफ़र जाने से बच रहे है।लिहाज़ा अब पुलिस मुख्यालय ने आपत्ति मांगना शुरू कर दिया है।जब जिले स्तर से सूची आयी नियामवली के मुताबिक ट्रांसफर हुए ऐसे में अब आपत्ति मांगने के पीछे पुलिस महकमे में कई तरह की चर्चाएं विभाग में जोरो पर है। डीआईजी कानून व्यवस्था,प्रवक्ता नीलेश आंनद भरने के मुताबिक ये विभाग का अंदरूनी मामला है यदि किसी कोई आपत्ति है तो वो दे सकता है।