उत्तराखंड में तबादलों पर रोक ऑल इंडिया सर्विस पर असर नही,बड़े तबादलों की तैयारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड में तबादलों पर आज आई रोक का मुख्य सचिव के शासनादेश जारी होने के साथ ही राज्य में ट्रांसफर पोस्टिंग की तश्वीर पूरी तरह साफ हो गई है।शासनादेश के मुताबिक ऐसे शासन के विभाग जो कि तबादला नीति के तहत आते है उन्ही पर ये लागू होगा । आल इंडिया सर्विस में जैसे आईएएस,आईपीएस अथवा पीसीएस पीपीएस अफसरों पर ये आदेश लागू नही होगा। इसके साथ ही ऐसे अफसरों को जो प्रमोट हुए है अथवा रिक्त पदों पर ट्रांसफऱ होकर जा रहे है उन पर रोक नही होगी। ऐसे विभाग जैसे कृषि,लोनिवि,चिकित्सा स्वास्थ्य अथवा अन्य विभाग के कर्मी जो पॉलिसी के तहत आते है उन्ही के तबादलों पर रोक लगी है। 


बादलों पर मंथनराज्य में जल्द जारी होने वाली बडी तबादला सूची को लेकर भी मंथन शुरु हो गया है। सूत्रों की मानें एक सलाहकार,सचिव व एक अपर मुख्य सचिव के मध्य आज लंबी चर्चा हुई है और कुछ नामों पर मुहर लग गई है। सूत्र बताते है कि आधा दर्जन जिलों के डीएम व कप्तान बदले जा सकते है। इसमें बडे जिलों के नाम की चर्चा जोरो पर चल रही है। चर्चा ये भी है कि एक सचिव स्तर के अफसर एक बडे जिले में भेजे जा सकते है। शासन के अंतिम आदेशों का फिलहाल सभी को इंतजार है अभी सिर्फ ऐसी चर्चायें मात्र हो रही है।