सर्राफा व्यापारी से लूट मामले में जांच तेज,कई अहम सुराग मिले।

ख़बर शेयर करें

देहरादून पटेलनगर थाना क्षेत्र में सर्राफा शरीफुकल इस्लाम को गोलीमारकर जैवलरी कैश से भरा बैग लूट के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। बदमाशों की तलाश के लिये डीआईजी दून अरूण मोहन जोशी ने एसपी सिटी श्वेता चौबे के नेतृत्व में अलग अलग 8 टीमें तैयार कर खुलासे के लिये लगा दी है। पुलिस ने बिंदुवार सर्राफा कारोबारी से जुडे लोगो से लेकर हालिया दिनो में घटी घटनाओ में शामिल बदमाशों की कुंडली खंगालने में जुट गई है।

खुलासे के लिये ये है पुलिस की प्लानिंग इस पर हो रहा है काम

मामले के खुलासे के लिये मिली जानकारी के मुताबिक कुल 8 टीमो ने देर रात से लेकर अब तक घटना स्थल व आसपास व संबंधित सडकों को जाने वाले 200 सीसीटीवी कैमरों को खंगाल लिया है। कल घायल हुआ सर्राफ कुल पांच भाई व इनकी तीन दुकानें है जिसमें धामावाला मोहब्बेवाला व कमला पैलेस में स्थित है। घायल सर्राफ के सभी भाइयों समेत दुकान में काम करने वाले स्टाफ से भी पूछताछ आजदिन में पूरी हो गई। डीआईजी ने टीमों को निर्देश दिये है कि हालिया दिनो में जेल से छूटे शातिर बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाने के साथ साथ पडोसी जिलों व राज्य में ऐसी घटित घटनाओं की जानकारी भी एकत्रित कर उसमें शामिल या वांछितों की तलाश भी करें। घायल सर्राफ कारोबारी से भी आज दिन में बयान ले लिये गये है। डीआईजी दून अरूण मोहन जोशी ने कहा कि टीमों को निर्देश दे दिये गये है और समय समय पर हुई कार्रवाई की जानकारी ली जा रही है।