एक दिवसीय विधानसभा सत्र संपन्न ये हुये अहम निर्णय।

ख़बर शेयर करें

देहरादून कोविड काल में आयोजित राज्य विधानसभा का एक दिवसीय सत्र संपन्न हो गया है। विपक्ष ने जहाँ ट्रैक्टर से सदन पंहुचकर केंद्र सरकार के कृषि विधेयकों का विरोध दर्ज कराया। वहीं पूरी तैयारी से फ्लोर पर आई सरकार अपना सार कामकाज निबटा ले गई। सरकार ने बिना वक्त गंवाये अपने सभी विधेयक पांस करा लिये तो विपक्ष ने अपने तरीके से सरकार को घेरने में भी कसर नही छोडी।

 एक दिवसीय मानसून सत्र मे राज्य सरकार ने सभी 19 विधयेक पारित करा लिये  सदन की कार्यवाही 3 घण्टे 6 मिनट चला,2 घण्टे 9 मिंनट तक सदन स्थगित भी रहा। 42 विधायक सदन मे मौजूद रहे और 14 विधायक वर्चुवल तरीके से जुडे थेमंत्री प्रवक्ता मदन कैशिक ने जानकारी दी है कुल 19 विधेयक पारित किया गया हैआज एक दिवसीय सदन की कार्यवाही सम्पन्न हुई। पूर्व निश्चित विषय कोविड, आपदा, कानून व्यवस्था, रोजगार और महगाई विषय पर चर्चा की गई। सदन में कुल 19 विधेयक पास किये गये। विशेषाधिकार हनन प्रश्न पर जाॅच की जायेगी। कुल 42 विधायक सदन से और 14 विधायक वर्चुवल जुडे थे। सदन की कार्यवाही 03 घण्टे 06 मिनट चला और 2 घण्टे 09 मिनट बाधित रहा।