राज्य में स्कूल खुलने से पहले शिक्षा विभाग की है ये तैयाारी।

ख़बर शेयर करें

देहरादून राज्य में स्कूल खुलने से पहले अभिवावकों की क्या राय है । स्कूल संचालक क्या चाहते है और कैसे स्कूल खुले क्या समय तय हो आदि आदि सवालों पर पहले राय मशविरा होगा इसके आधार पर ही राज्य में सरकारी गैर सरकारी स्कूल खुलने की तैयारी होगी। सचिव शिक्षा डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम ने राज्य के जिलाधिकारियों व शिक्षा महकमे के अफसरों को पत्र भेज इस पर रणनीति बनाते हुये चर्चा वार्ता करते हुये सुझाव प्राप्त करने के निर्देश दिये है।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय़ की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सचिव शिक्षा ने ये पत्र जारी किया है। पत्र में राज्य में स्थित सरकारी,प्राइवेट विधालयो में सोशल डिस्टेसिंग के पालन के साथ संचालन के लिये राय मशविरा हासिल किया जाना है। जिलों से प्राप्त होने वाले सुझावों को शासन व मंत्री के समक्ष रखते हुये विधालयों को खोलने के तौर तरीके के साथ ही अंतिम तीथि स्कूल खुलने की साफ होगी।