ऑपरेशन सत्य- सिर्फ कार्रवाई नही काउसलिंग भी- सुधार की दिशा में प्रयास।

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी के डीआईजी अरूण मोहन जोशी के विशेष अभियान नशे के अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्ति के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा नशे के गिरफ्त में आये युवाओ /व्यक्तियो को नशे की गिरफ्त से बाहर निकलने के लिये एक माह का विशेष अभियान *ऑपरेशन सत्य* चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान में नशे के धंधाखोरों को पुलिस जेल भी भेज रही है। साथ ही नशे के लती हो चुके लोगों की कांउसलिंग भी जा रही है। अभियान के तहत नशे के गिरफ्त में आये युवाओं/व्यक्तियो की थाना स्तर पर कॉउन्सलिंग करवाते हुये उन्हे नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । उक्त कॉउन्सलिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के उदेश्य से पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  के निर्देशानुसार नशे की गिरफ्त में आये युवाओ की कॉउन्सलिंग हेतु विशेषज्ञ डाक्टरो ,मनोचिकित्सको तथा स्वयं सेवी संस्थाओ के संचालको, जिनके द्वारा नशे के विरुद्ध जारी इस जंग में  स्वेच्छा से पुलिस के साथ जुड़ने की इच्छा जाहिर की थी, की एक टीम बनायी गयी है, जिनके द्वारा प्रोफेशनल तरीके से नशे की गिरफ्त में आये युवाओ की कॉउन्सलिंग की जायेगी तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। काउंसलिंग में उक्त  युवाओ के परिजनो को भी शामिल करते हुये नशे की गिरफ्त से बाहर आने की प्रक्रिया के दौरान उनके द्वारा निभाई जाने वाली जिम्मेदारीयों के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी। ऑपरेशन सत्य के तहत आज दिनांक 23-10-2020 को पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में काउन्सलिंग हेतु गठित उक्त विशेषज्ञो की टीम के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गयी।  गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा उपस्थित विशेषज्ञो से विचार- विमर्श कर कॉउन्सलिंग की रुप रेखा तैयार की गयी। इस दौरान महोदय द्वारा बताया गया कि उक्त अभियान के तहत जनपद पुलिस द्वारा मुख्यत: तीन बातों पर फोकस किया जा रहा है।1- नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई 2- नशे की गिरफ्त में आए युवकों/छात्रों व अन्य व्यक्तियों को काउंसलिंग के माध्यम से नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ना 3- नशे की गिरफ्त में आए ऐसे आदतन व्यक्ति, जिन्हें उपचार की आवश्यकता है, उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में निशुल्क: उपचार प्रदान करना।साथ ही महोदय द्वारा पुलिस की नशे के विरुद्ध चलायी जा रही इस मुहिम से जुडने के लिए उपस्थित लोगो का आभार व्यक्त किया गया। उक्त गोष्टी के दौरान  डा0 अनुराधा PSD,  वर्तमान में मनोवैज्ञानिक कोरोनेशन अस्पताल , डा0 निधि काला मनोवैज्ञानिक दून चिकित्सालय में कॉउन्सलर ,डा0 अखिल चोपड़ा MBBS/MD मनोवैज्ञनिक , डा0 मुकुल देव शर्मा मनोवैज्ञानिक ,डा0 सौरभ मंहोत्रा मनोवैज्ञानिक MBA जर्मनी से नॉरकोटिक्स एनोमिनश के साहयक स्थापक, डा0 वन्दना चोपड़ा  मनोवैज्ञानिक,  श्री कुलदीप सिंह असवाल रिर्टायट DTSP, डा0 सोना कौशल गुप्ता मनोवैज्ञानिक, डा0 पी0 प्रतिभा शर्मा उपस्थित रहे, विशेषज्ञों की उक्त टीम द्वारा आज पुलिस लाइन देहरादून में 16 नशे से पीडित व्यक्तियो की काउन्सलिंग करायी गयी।