हरिद्वार में काम को सम्मान,हुडदंग मचाने वालो को सबक

ख़बर शेयर करें

एसएसपी हरिद्वार द्वारा ट्रैफिक महिला पुलिस कर्मी को किया गया सम्मानित

ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान नियमों का पालन न करने पर दिल्ली पुलिसकर्मी को सिखाया था सबक

नियम सबके लिए बराबर:: एसएसपी हरिद्वार

कुछ दिन पूर्व दिल्ली पुलिस कर्मी द्वारा गाड़ी नो पार्किंग एरिया में खड़ी कर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक महिला पुलिस कर्मी से उलझने का वीडियो वायरल हुआ था।

जिसपर महिला पुलिस कर्मी शर्मिला बिष्ट द्वारा उक्त पुलिस कर्मी को सबक सिखाते हुए उसकी गाड़ी का नो पार्किंग में चालान किया गया।

आज एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा एसपी ट्रैफिक रेखा यादव व CO ज्वालापुर निहारिका सेमवाल की उपस्थिति में महिला पुलिस कर्मी की सराहना करते हुए पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

गाड़ियों से स्टंट कर हुडदंग करना पड़ा महंगा

पुलिस ने मिशन मर्यादा के अंतर्गत दोनो गाडियां की सीज

देर रात चंडी पुल के नीचे उत्तर प्रदेश मथुरा से आए युवकों द्वारा अपने वाहनों स्कॉर्पियो एवं फोर्ड एंडेवर से स्टंट कर कलाबाजी दिखाई जा रही थी जिसका पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए दोनो वाहनों को सीज किया गया साथ ही दोनो चालकों को फटकार लगाते हुए आगे से ऐसी हरकत ना करने की नसीहत दी l

विवरण वाहन
UP 85 BW 0024 स्कॉर्पियो
HR 50 H 7072 फोर्ड एंडेवर

पुलिस टीम

एस आई अंशुल अग्रवाल चौकी प्रभारी चंडीघाट
कॉन अनिल रावत
कॉन कुशपाल नेगी