पुलिस मुख्यालय की अच्छी पहल, जनता को मिलेगी राहत।

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड राज्य पुलिस महकमें ने अच्छी पहल की है।प्रवक्ता व डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड/प्रवक्ता उत्तराखण्ड पुलिस ने बताया कि एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस द्वारा रेमडेसिविर व अन्य जीवन रक्षक दवाओं और आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही जारी है। इस दौरान कब्जे में लिए जाने वाले आक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर एवं अन्य जीवन रक्षक दवाओं को पुलिस द्वारा तत्काल माननीय न्यायालय से रिजीज कराकर स्थानीय प्रशासन के सुपुर्द किया जा रहा है, जिससे कि जनता को कोई असुविधा न हो। क्योंकि ये सभी आवश्यक वस्तुऐं हैं और इस समय जनता को इनकी अधिक जरूरत है।