दून बुलेटिन हर छोटी बडी खबर

ख़बर शेयर करें

डीएम की स्वास्थ्य सेवाओं पर चिंता ,पुलिस की है खास प्लानिंग

राजधानी दून के जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट में एनएचएम की समीक्षा बैठक करते हुये बजट की कमी होने पर अविलंब बजट भेजने व नियमानुसार उचित मद में ही खर्च करने के निर्देश दिये है। कोविड 19 के अंतर्गत कंटेनमेंट जोन की सामुदायिक निगरानी व स्क्रीनिंग बढाने पर विशेष जोर दिया है। आज जिलाधिकारी के जनता दरबार में 15 लोगो ने अपनी अपनी समस्य़ायें लेकर मुलाकात की इसमें जलभराव भूधंसाव दाखिल खारिज व सफाई आदि के अहम मुद्दे थे। डेंगू के खतरे को देख जारी तैयारियों को और प्रभावी बनाने के डीएम ने निर्देश दिये है।

विकासनगर थाना पुलिस ने 113 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर आमिर निवासी विकासनगर को अरेस्ट किया है। आरोपी अलग अलग फैक्ट्रियो में काम करने वाले मजदूरों को ये चरस बेचता था। वहीं ओवरलोडिंग में कार्रवाई करते हुये विकासनगर थाना पुलिस ने एक डंपर व जेसीबी वाहन को सीज कर दिया है।

पटेलनगर थाना पुलिस ने किट्टी की धोखाघडी में फरार चल रही चार बहनों मनीषा खत्री माधुरी खत्री मोहनी मोनिका जो की फरार चल रही थी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बहनें पुलिस से बचने के लिये नेपाल भी गई थी।

बसंत बिहार थाना पुलिस ने एक माह से 2 बच्चों समेत लापता महिला महिला को सकुशल बरामद कर लिया है। करीब एक माह पूर्व महिला बिना कोई जानकारी दिये अपने घर से चली गई थी। महिला के बच्चों समेत उधमसिंहनगर गदरपुर में होने की सूचना पर पुलिस ने गदरपुर से इन्हे बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।