भगवानपुर पुलिस ने नक़ली रेमेडीसीवीर इंजेक्शन के साथ महिला अरेस्ट की

ख़बर शेयर करें

बिना वैध ड्रग लाईसेन्स स्पूरियस/नकली दवा विक्रय करने वाली अभियुक्ता गिरफ्तार
देहरादून महामारी कोविड की आड़ में आपराधिक तत्व भी सक्रिय हो गए है।वर्तमान समय में कोविड-19 कोरोना की बढती संक्रमणता के फलस्वरुप थाना भगवानपुर में अवैध रुप से दवाईयों, आक्सीजन सेलेन्डर एवं आवश्यक सेवाए जैसे एम्बुलेन्स, अस्पतालो में वेन्टीलेटर, आक्सीजन बेड आदि की काला बाजारी की सूचना मिलने पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सतर्क निगरानी के निर्देश दिये गये है निर्देशो के अनुपालन में मुझ थाना प्रभारी द्वारा उपरोक्त सभी बिन्दुओ पर निर्देशो का पालन करते हुए क्षेत्र में सतर्क निगरानी करते हुए सूचना तन्त्र मजबूत किया गया । फलस्वरुप दिनांक 03.05.2021 को को एक महिला के पास नकली remedesivir Inj रखने की सूचना प्राप्त हुई इस सूचना से मेरे द्वारा उच्चाधिकारीगणो को अवगत कराया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार महोदय एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी मंगलौर हरिद्वार के निर्देशन में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये साथ ही ड्रग्स निरीक्षक को सूचना से अवगत कराया गया। ड्रग्स इन्सपेक्टर द्वारा महिला को थाने में बुलाकर पूछताछ की गयी तथा महिला के पास से मिले 04 remedesivir Inj नकली बरामद हुए। बरामदगी एवं जांच के आधार पर मु0अ0सं0 303/2021 धारा 420,120B,274,275,276 भादवि व औषधी एवं सौन्दर्य प्रशाधन अधिनियम- 1940 की धारा 17,17A,17B,18,18A,27 पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता उपरोक्त को वास्ते रिमाण्ड श्रीमान सक्षम न्यायालय मे पेश किया जा रहा है। अभियुक्ता से उक्त इन्जेक्सनो की सप्लाई करने के सम्बन्ध में गहनता से जांच की जा रही है। जिन लोगो के नाम प्रकाश में आये  है उनके लिये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्येवेक्षण मे टीमे गठित कर गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये साथ ही Main source तक पंहुचकर घटना के पूर्ण रुप से अनावरण के निर्देश दिये गये। नाम पता गिरफ्तार अभियुक्ताकनिका पत्नी विनीत कुमार निवासी सिविल लाईन रूड़की जनपद हरिद्वारपंजीकृत अभियोग मे नामजद अभियुक्त1- शाहबा पुत्र सलीम नि0 0A आजाद नगर यमुनानगरबरामदगी का विवरणः-1-04 नकली Coveifor  remedesivir Inj पुलिस टीम का विवरणः-1 – श्री पी0डी0 भट्ट (थानाध्यक्ष भगवानपुर)   2- उ0नि0 मनोज ममंगाई3- का0  विनोद कुण्डलिया4- का0 सुधीर     5- का0 सचिन