शराब ठेके खुलने का ये समय बदला

ख़बर शेयर करें

उधमसिंहनगर ,पौडी जिलें में आदेश के साथ ही व्यवस्था बदली

देहरादून अनलॉक 3 के तहत देश की तरह राज्य में भी नाईट कर्फ्यू हट चुका है। लेकिन शराब ठेके खुलने व बंद होने की पूर्ववत समय की व्यवस्था अभी भी लागू है। राज्य के दो जिलों को छोड अन्य जिलो में शराब ठेके सुबह 7 से रात 8 बजे तक ही खुल रहे है। ज्बकि पौडी जिले में जिला प्रशासन ने विधिवत आदेश जारी करते हुये सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक व नगर निगम क्षेत्र मे 11 बजे तक ठेके खोलने का समय निर्धारित कर दिया है। पौडी जिला प्रशासन ने एक नजीर भी पूरे प्रदेश के समक्ष पेश कर दी है। आदेशो में ये भी कहा गया है कि व्यवस्था मे कोविड संक्रमण के बाबत समय समय पर मिलने वाले आदेश निर्देशों का भी पालन करना होगा। ये आदेश मौजूदा आबकारी नीति के मुताबिक ही किया गया है। ज्बकि उधमसिंहनगर जिले में व्यापारियो की आपसी रजामंदी से ये व्यवस्था लागू हो चुकी है।

दून,नैनीताल,हरिदार से भी मांग

राज्य में आबकारी के राजस्व के लिहाज से व खपत के लिहाज से अहम नैनीताल देहरादून व हरिदार जैसे जिलो में भी अब समय बदलने की मांग तेजी से उठने लगी है। ठेकेदार कई बार विभाग से मांग भी कर चुके है। पर ये व्यवस्था जिलो में जिलाधिकारी स्तर से आदेशों के बाद ही लागू हो सकेगी। जानकारों की मानें तो सुबह 7 बजे से शराब ठेके खोलने का मौजूदा समय में अब कोई औचित्य नही है शराब ठेकों पर अधिक बिक्री ही दोपहर के बाद अधिक होती है। 8 बजे के बाद ठेके बंद होते ही शराब तस्करी जमकर बढती है।इससे राजस्व के नुकसान के साथ ही नकली शराब बिक्री का भी खतरा बढा हुआ है।

4 मई को रिकॉर्ड तोड लंबी कतारें लगी थी ठेकों पर

लॉकडाउन के बाद ऐसे बदला समय

लॉकडाउन में शराब ठेके खुलने का फैसला 4 मई से लागू हुा था। समय उस समय की जरूरत के हिसाब से पहले सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक ठेके खोले गये। इसके बाद शाम 4 बजे तक फिर सात बजे अब आठ बजे तक शराब ठेके खुल रहे है।