महिला अपराध,कानून व्यवस्था पर होगी जीरो टॉलरेंस नीति-सरिता डोबाल।

ख़बर शेयर करें
एसपी सिटी देहरादून सरिता डोबाल

देहरादून राजधानी दून की नई एसपी सिटी सरिता डोबाल की पहली प्राथमिकता अपराध नियंत्रण पर होगी।2005 बैच की सीनियर पीपीएस अफसर सरिता डोबाल कोटद्वार व राजधानी दून में एसपी देहात जैसे अहम पदों पर रह चुकी है।आपको बताते चले कि एसपी देहात रहते हुए किडनी रैकेट के खुलासे में सरिता डोबाल का अहम रोल था। सरिता डोबाल ने कहा कि डीजीपी व एसएसपी सर के निर्देशानुसार पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग ही प्राथमिकता होगी। रावत कहती है कि महिला अपराधों पर उनकी ज़ीरो टॉलरेंस की नीति होगी।

किडनी रैकेट खुलासे की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मौजूद सरिता रावत

महिलाओ के थाना चौकी पहुंचने पर उनकी समस्याओं को बेहद गम्भीरता के साथ सुनने के साथ ही पीड़िताओं को जल्द से जल्द मदद मिले ये कोशिश होगी।डोबाल ने जनता से भी सहयोग मांगते हुए कहा है कि लोगो के सहयोग से एक बेहतर व्यवस्था दी जाएगी ड्रग्स रूपी बुराई को राजधानी से अधिक से अधिक रूप से समाप्त करना भी प्राथमिकता होगा।