क्यों खास है दून के दत्ता जी मिलिये जरा..

ख़बर शेयर करें

देश ही नही दुनिया में भी श्रीरामजन्मभूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण से पहले शिलान्यास को लेकर तरह तरह की तैयारी चल रही है। लोग अपने अपने तरीके से अपना सहयोग व आस्था प्रकट कर रहे है। कारसेवकों को आमंत्रण मिला है तो कुछ नेता व संगठन के लोग मिट्टी व अपने आराध्य नदियों पोखरों का जल लेकर अयोध्या की ओर बढ चले है। इस अहम दिन और बडे आयोजन में दून का योगदान भी सबसे खास है। दून निवासी 97 साल के के एल दत्ता का जिक्र करना और आपको इनके बारे में जानना बेहद जरूरी है।

दून निवासी के एल दत्ता

कौन है दत्ता है क्या है योगदान

97 साल के प्रोफेसर के एल दत्ता आर्किटेक्ट व इंजीनियर है वो वर्तमान में दून के लक्ष्मण चौक पर निवास कर रहे है। दत्ता विहिप यानि विश्व हिंदु परिषद के उन वरिष्ठ नेताओ में शुमार है जिनकी देखरेख में रामंदिर निर्माण के लिये प्लेटफार्म बनाया गया है। दत्ता आज के दिन बेहद खुश और उत्साहित है। अलग अलग स्थानों से उन्हे बधाई संदेश आ रहे है लोग मिलकर भी बधाई दे रहे है। दत्ता कहते है 5 अगस्त दिन का समय उनके लिये किसी सपने से कम नही । इस उम्र में भी दत्ता खासा एक्टिव रहते है।