बन्द शराब ठेकों पर लॉटरी का आदेश जारी।

ख़बर शेयर करें

कैबिनेट की मंजूरी के बाद राज्य में बन्द चल रहे शराब ठेकों को कम अधिभार में संचालन का शासनादेश जारी हो गया है शेष बचे 148 शराब ठेकों के लिए आदेश जारी हो गए है। बन्द चल रहे सर्वाधिक शराब ठेकों में सँख्या हरिद्वार जिले की है। इन शराब ठेकों से करीब 450 करोड़ रुपए मिलने है लेकिन ये धनराशि बीते मार्च माह से अनुमति है जो कि अब कम होना लाजमी है। आबकारी विभाग के सूत्रों के मुताबिक विभाग अब अधिक देर न होने देने के पक्ष में है अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में ये प्रक्रिया पूरी करने के प्रयास किये जा रहे फिर आगे अवकाश होना भी एक समस्या है।