पहनिये मॉस्क अब जुर्माना दस गुना

ख़बर शेयर करें

कोविड नियमावली महामारी संशोधन जारी हुआ

देहरादून राज्य में घूमते फिरते समय मॉस्क यदि आपने नही पहना तो आपकी जेब ढीली होने जा रही है। अब इसे आप अपनी आदत मे शामिल करिये। राज्य में अभी तक मॉस्क न पहनने को लेकर 100 रूपये का जुर्माना अब बढकर 1 हजार रूपये तक हो गया है। दितीय संशोधन विनियामवली को राजभवन से मंजूरी मिल गई है। इस महामारी के लिये सभी को जिम्मेदारी से आगे आना होगा। अभी तक पहली बार मास्क न पहनने पर 100 रूपये का जुर्माना दूसरी बार भी 100 रूपये ज्बकि तीसरी बार मॉस्क न पहनने पर 200 रूपये अधिकतम जुर्माना था।

सचिव स्वास्थ्य अमित सिंह नेगी की ओर से जारी हुए संशोधन आदेश के बाद पहली बार मॉस्क बिना पहने हुए मिलने पर सीधे 200 रूपये का जुर्माना ,दूसरी बार 500 रूपये का जुर्माना तथा तीसरी बार मॉस्क न पहनने पर सीधे 1 हजार रूपये चुकाने होगें। वहीं सीएम की घोषणा के अनुरूप चार वॉशेबल मॉस्क भी निशुल्क मिलेंगें। ये जुर्माना राज्य में पुलिस व अन्य प्रवर्तन संबंधी विभाग करेंगें। शासन की मंशा इससे लोगो में मॉस्क के प्रति जागरूक करने के साथ ही राज्य मे संक्रमण की चेन को रोकना है।