एनएचएम दफ्तर रहेगा बंद

ख़बर शेयर करें

आफिस इंचार्ज डॉ प्रेमलाल ने किये आदेश

देहरादून कोरोना संक्रमण काल में कोरोना के फ्रंट लाइन वैरियर स्वास्थ्य विभाग के मुख्य दफ्तर एनएचएम को बंद करने का निर्णय लिया है। एनएचएम के फ्लोर को बंद करने का निर्णय लिया गया है। एक महिला मे संक्रमण की पुष्टि के बाद ये फैसला हुआ है। सहस्त्रधारा रोड स्थित डांडा लखौड में स्वास्थ्य महानिदेशालय परिसर मे एनएचएम का दफ्तर है। कल दोपहर कोविड संक्रमण मरीजों की पुष्टि के बाद यहाँ टेस्ट कराये जाने के साथ ही दफ्तर बंद करने का निर्णय लिया गया है।एनएचएम आफिस परिसर को 22 अगस्त यानी कल तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस दौरान दफ्तर परिसर में सेनेटाईजेशन व जरूरी साफ सफाई कराई जायेगी। आपको बताते चलें कि कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के कंधों पर सबसे बडी जिम्मेदारी संक्रमण को रोकने से लेकर लोगों के इलाज व जरूरी मदद करने की है।