पुलिस में होने जा रही ये नई तैयारी

ख़बर शेयर करें

प्रस्ताव यदि हुआ मंजूर तो पुलिसकर्मियो को मिलेगा लाभ

देहरादून प्रदेश के दो और पर्वतीय जिलो में पुलिसकर्मियों को गृह जनपद में ही तैनाती दिये जाने पर विचार करने के लिये प्रस्ताव आईजी गढवाल ने पुलिस मुख्यालय को भेजा है।ताकि, जल्द से जल्द इस व्यवस्था को लागू किया जा सके। लंबे समय से पहाड़ों पर पलायन बड़ा मुद्दा रहा है। इसको लेकर सरकारें तमाम प्रयास भी करती रहीं हैं। इसी के तहत पुलिसकर्मियों को भी गृह जनपद में तैनाती देने की व्यवस्था हुई थी। अभी तक प्रदेश में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद में ही यह व्यवस्था लागू है। यानी जो पुलिसकर्मी यहां का निवासी है यदि वो चाहे तो उसे अपने गृह जनपद में तैनाती दी जा सकती है। और कई तैनाती आदेश ऐसे हुए भी है। जिलों की परिस्थितियों को देखते हुए काफी हद तक अच्छे परिणाम भी मिले हैं।


आईजी गढ़वाल रेंज के मुताबिक यह सिर्फ पलायन रोकने ही नहीं बल्कि वहां लॉ एंड ऑर्डर के लिहाज से भी बेहतर विकल्प हैं। इसके साथ ही वहां की भौगोलिक स्थिति से वहां के निवासी ही ज्यादा परिचित होते हैं। ऐसे में किसी भी दुर्घटना या अन्य मामलों में वहाँ के निवासी अधिक कारगर साबित हो सकते हैं। अभी पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है अंतिम निर्णय पुलिस मुख्यालय का ही होगा।

तहसीलों का रखा जाएगा ध्यान
इस प्रस्ताव में पौड़ी व टिहरी की कुछ तहसीलों को मानक रखा गया है। यानि पौड़ी में कोटद्वार जैसी जगहों पर किसी वहां के निवासी को तैनाती नहीं दी जाएगी। इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि पुलिसकर्मियों को वहां की अपनी तहसील क्षेत्र में तैनाती न मिल सके।