सुशीला तिवाारी मेडिकल कॉलेज को तोहफा

ख़बर शेयर करें

देहरादून कोरोना काल में जहाँ राज्य की आर्थिक स्थिति को झटका लगने के साथ ही आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वहीं एक सच ये भी है कि इसी के चलते राज्य की लचर स्वास्थ्य सेवाओं की सुध भी ली गई। इसी क्रम में कुमाऊँ के बडे मेड़िकल कॉलेज सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज की टीचिंग परिसर को लेकर एकाएक तीन बडी मंजूरी के शासनादेश जारी कर दिये गये है। 62 लाख रूपये की कीमत से सीसीटीवी कैमरों का नेटवर्क तैयार होगा जो कि हर पल हर गतिविधि को रिकॉर्ड करेगा। 3 करोड रूपये आक्सीजन सिलेंडर प्लांट के लिये मंजूर किये गये है इससे निर्बाध रूप से आक्सीजन प्राप्त होती रहे। वहींआक्सीजन सिलेंडरों के साथ साथ सिलेंडर के सैक्शन प्वाइंट के लिये भी एक करोड 55 लाख रूपये मंजूर किये गये है। सचिव स्वास्थ्य अमित सिंह नेगी ने इस बाबत तीन अलग अलग शासनादेश निर्माण शर्तों के साथ जारी कर दिये गये है। काम समय से पूरा हो गुणवत्ता परक काम हो इस पर खास फोकस किया गया है।