112 सेवा का कामकाज का दायरा बढ़ेगा नए निर्माणाधीन भवन से जल्द कामकाज होगा शुरू।

ख़बर शेयर करें
नए निर्माणधीन भवन का मुआयना करते हुए डीजीपी अशोक कुमार,डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग।

देहरादून आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 सेवा अब सिर्फ फोन रिसीव कर थाने को कॉल रेफर करने तक सीमित नही होगा।जिस प्रकरण में कॉल आया क्या उस समस्या का निदान हुआ या नही ये भी अब फॉलो किया जाएगा।दून जिले की समीक्षा पर आए डीजीपी अशोक कुमार ने ये निर्देश मातहतों को दिये है।

112 सेवा में डीजीपी अशोक कुमार

112 कंट्रोल रूम के कर्मियों की मासिक समीक्षा भी होगी। अच्छा काम करने वाले कर्मी सम्मनित भी किये जायेंगे।12 कंट्रोल रूम में आईजी अमित सिन्हा,डीआईजी रिदिम अग्रवाल,डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग,एसएसपी दून भी मौजूद थे। 112 कंट्रोल रूम के दो कक्ष अब एक किये जायेंगे।डीजीपी ने 112 की फ्यूचर प्लांनिग पर भी चर्चा की।इससे पूर्व डीजीपी ने डीआईजी पुराने दफ्तर में निर्माणधीन इमारत का अवलोकन करते हुए दो तल जल्द तैयार कर शुरू करने के निर्देश दिये है ताकि नए भवन से कामकाज शरू हो सके।इसके बाद डीजीपी अशोक कुमार की दून जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा शुरू हो गई है