सीमा विवाद में उलझी पुलिस, नाराज डीआईजी ने दिए जांच के आदेश।

ख़बर शेयर करें
डीआईजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग

देहरादून डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग के महिला सम्बन्धी अपराधों पर ज़ीरो टॉलरेंस के निर्देशों के बावजूद लापरवाही बरती जा रही है।लिहाज़ा नाराज डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने हरिद्वार जिले में 4-2-2021 को  जनपद हरिद्वार में लक्सर/लण्ढ़ौरा क्षेत्रार्न्तगत मिले महिला के शव के सम्बन्ध में सीमा विवाद के चलते देरी से कार्यवाही करने सम्बन्धी घटना पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को उक्त लापरवाही पर सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए 03 दिवस में रिपोर्ट तलब की है।
        डी0आई0जी0 गढ़वाल नीरू गर्ग ने  रेंज के समस्त वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि भविष्य में  इस प्रकार की कोई भी घटना घटित होने और साथ ही ऐसे मामलों में  जब पीड़ित/फ़रियादी पुलिस के पास जाता है सीमा विवाद में न पड़कर उच्च कोटि की संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल कार्यवाही की जाए।