देहरादून राजधानी की सहसपुर थाना पुलिस ने नशे के विरुद्ध बड़ी कारवाई को अंजाम देते हुए तीन अभियुक्त को लगभग 20 लाख कीमत की गांजा के साथ अरेस्ट किया है। एसएसपी योगेंद्र रावत के ड्रग्स के विरुद्ध सख्त रवैय्ये का ये असर माना जा रहा है।
थाना प्रभारी नरेंद्र गहलावत दीपक मैठाणी चौकी प्रभारी धर्मावाला एवं किशन देवरानी चौकी प्रभारी सभावाला* के नेतृत्व में टीमो ने सिंघनिवाला पुल के पास तीन बैगों मैं तस्करी हेतु ले जाये जा रहे भारी मात्रा मे कुल 54 किलो 620 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियो द्वारा बताया कि वह सामूहिक रूप से गांजा को दरबंगा बिहार से पब्लिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम जैसे सरकारी रोडवेज बस एवं कभी-कभी ट्रैन के माध्यम से परिवहन कर देहरादून लाते है। *एवं छोटी-2 पुड़िये बनाकर* रिस्पना
पुल,रायपुर,पटेनगर,सहसपुर,विकासनगर एवं फैक्ट्री एरिया सेलाकुई मैं स्टूडेंट व मजदूर वर्ग को बेचते है एवं फ़ोन के माध्यम से भी डिलीवरी देते है। *सरकारी ट्रांसपोर्ट मैं पुलिस चेकिंग बहुत कम होने के कारण इस माध्यम को तस्करी मैं प्रयुक्त करते है। गिरफ्तार अभियुक्त*1. सुरेश साहनी पुत्र विजय साहनी निवासी परमहंस कॉलोनी चुखुवाला देहरादून उम्र 55 वर्ष मूल पता- ग्राम गंगोल थाना सिंगवारा जिला दरबंगा बिहार 2-संतोष साहनी पुत्र सुरेश साहनी निवासी उपरोक्त उम्र 30 3-जितेंद्र साहनी पुत्र नंदन साहनी उम्र 29 वर्ष निवासी उपरोक्त।