आईएएस सेंथिल पांडियन जा रहे केंद्र,आयुष मंत्रालय की जिम्मेदारी।

ख़बर शेयर करें
आईएएस सेंथिल पांडियन

देहरादून उत्तराखंड राज्य में वर्ष 2017 में हुए सबसे बड़े घोटाले एन एच 74 का खुलासा करने वाले ईमानदार  आईएएस सेंथिल पांडियन केंद्र में संयुक्त सचिव का पद संभालेंगे केंद्रीय कार्मिक विभाग की जारी सूची के मुताबिक सेंथिल को आयुष मंत्रालय में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है पांडियन केंद्रीय मंत्रालय में 5 साल की अवधि या अग्रिम आदेशों तक काम करेंगे ।2002 बैच के आईएएस पांडियन का अगस्त 2019 में केंद्र सरकार में डेपुटेशन के लिए सूची बद्ध हो गए थे वह बेहतर अफसरों में गिने जाते हैं कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी के सचिव श्रीनिवास आर कटी की ओर से 14 मई को जारी आदेश में विभिन्न राज्यों में तैनात आईएएस और आई आर एस की केंद्र मंत्रालय में विभिन्न पदों पर नियुक्ति की गई है।