प्रमोट इंस्पेक्टरों को मिलेगा ये काम

ख़बर शेयर करें

देहरादून राज्य में दरोगा से प्रमोशन पाकर एक रैंक सीनियर इंस्पेक्टर बन चुके इंस्पेक्टर आईटी गिरी में जौहर दिखायेंगें। दरअसल राज्य में 88 दरोगा इंस्पेक्टर हो चुके है और आईटी एक्ट के मुकदमे तेजी से बढ रहे है ज्बकि शिकायती प्रार्थना पत्रों की गति को भी पंख लग चुके है। एक जानकारी के मुताबिक राज्य में 1100 प्रकरण आईटी एक्ट संबंधी लंबित है।

राज्य में करीब तीन वर्षों के इंतजार के बाद दरोगा प्रमोट होकर इंस्पेक्टर बन चुके है। नियमानुसार प्रमोशन के साथ ही इन्हे तैनाती के आदेश भी जारी होने चाहिये थे। लेकिन पुलिस मुख्यालय ने ये जिम्मेदारी अब प्रदेश के दोनो रेंज के प्रमुख आईजी को सौंप दी है। आईजी अपने स्तर से इन इंस्पेक्टरों से काम लेंगें। आईजी गढवाल अभिनव कुमार ने तय किया है कि प्रमोट हुए इंस्पेक्टरों से आईटी एक्ट के लंबित प्रकरणों को सौंपकर मुकदमे दर्ज कराकर आऱोपियों को जेल की सलाखों के पीछे पंहुचाना है। राज्य में तेजी से साइबर संबंधी अपराध बढ रहे है इसमें सोशळ मीडिया से लेकर लॉटरी के जरिये ठगी व अन्य अन्य नय़े नये तरीके की ठगी के मामले है। नियम के मुताबिक आईटी एक्ट संबंधी मुकदमों की जांच इंस्पेक्टर ही कर सकता है । आईजी गढवाल अभिनव कुमार ने प्रमोट हुए रेंज स्टर के इंस्पेक्टरों को लेकर आदेश जारी करने के लिये मातहतों को निर्देश दे दिये है।