अनुकृति गुसाईं की पहल,पहाड़ की हज़ारों महिलाओ के उत्पाद को दिलाया मंच,पहाड़ के खानपान का भी मिलेगा लुत्फ

ख़बर शेयर करें

देहरादून  देश-विदेश में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर ग्लैमर के शिखर पर पहुंचकर उत्तराखण्ड़ का नाम रोशन करने वाली मंत्री हरक सिंह रावत की बहु अनुकृति गुसाईं ने महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान के माध्यम से पहाड़ के ऑर्गेनिक उत्पाद व खानपान लोगो तक पहुंचाने के लिए अपनी संस्था के माध्यम से बड़ा प्रयास किया है।

 अध्यक्षा अनुकृति गुसाईं रावत की मदद से  12000 से भी ज्यादा महिलाएं  फूड प्रोसेसिंग, फैशन डिजाइनिंग, हैंडीक्राफ्ट  ,ब्यूटीशन जैसे अलग-अलग कोर्स  में प्रशिक्षण लेकर महिलाओं को सशक्त बनाया व उनके रोजगार के महत्वपूर्ण कदम उठाया. साथ ही उनके द्वारा प्रशिक्षण के उपरांत बनाए गए विभिन्न हैंडीक्राफ्ट एवं फूड प्रोसेसिंग के प्रोडक्ट को मार्केट प्रधान करने हेतु कल यलो हिल्स ब्रांड की ओपनिंग की जाएगी .  जिसके माध्यम से वर्तमान मैं राष्ट्रीय स्तर पर मार्केटिंग की जा रहीं है.

 येलो हिल्स एक लाइफस्टाइल ब्रांड है जो कि  सबको एक उन्नत ऑर्गेनिक स्वास्थ जीवन शाली को प्रोत्साहित करता है साथ ही साथ yellowhills रिवरस्टोन में आपको ऑथेंटिक पहाड़ी व्यंजन  ऑर्गेनिक फूड मिलेगा .

   www.yellow.in के माध्यम से महिलाओं  द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी