उपनल कर्मियों को सीएम का तोहफा

ख़बर शेयर करें

सीएम के आदेशों के बाद मानदेय में 20 फीसदी इजाफे का सीधा आदेश हुआ जारी

देहरादून सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत की संस्तुति उपरान्त प्रदेश में उपनल के माध्यम से प्रायोजित कार्मिकों के नियत मानदेय में वृद्धि का शासनादेश जारी कर दिया गया है। उपनल कार्मिको के मानदेय में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उपनल कार्मिक के मानदेय में वृद्धि के लिये लम्बे समय से मांग कर रहे थे। कार्मिकों के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए मानदेय में वृद्धि की गई है। इससे हजारो उपनल कर्मियों को लाभ होगा। 

सीएम थे इस मसले पर पहले से ही गंभीर

सीएम ने राज्य स्थापना दिवस समारेाह में ही उपनल कर्मियों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके बाद सीएम कार्यालय ने गंभीरता दिखाते हुए सैनिक कल्याण विभाग को कार्रवाई के लिए कह भी दिया था। जनवरी 2020 से बढ़ा हुआ मानेदय बढ़ाया जाना था।  सरकार के निर्देश पर उपनल मुख्यालय सरकार को तीन श्रेणियों में 15 हजार, 18 हजार और 21 हजार रुपये मानदेय  करने का प्रस्ताव दे चुका था। कुछ विलंब ही सही लेकिन आज राज्य के हजारों उपनलकर्मियों के लिये बडी राहत सरकार ने दे दी है।