देशी शराब की दुकान में मिलावट के खेल का खुलासा,एक्ससाइज इंस्पेक्टर ने पकड़ा खेल।

ख़बर शेयर करें

देहरादून हरिद्वार जिले के रुड़की तहसील में मिलावटी शराब व इससे होने वाली मौतों से पूर्व ही एक्ससाइज इंस्पेक्टर की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया है। आबकारी निरीक्षक रूड़की मानवेन्द्र पँवार द्वारा देशी मदिरा की दुकान मण्डावली नारसन रोड़ में औचक छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दुकान में सेल्समैनों को शराब में अवैध मिलावट करते पकड़ा गया तत्काल कार्यवाही करते हुए दुकान को सील कर दिया गया तथा निम्नवत सामान जब्त किया गया

  1. कुल 226 पौवे देशी शराब पिकनिक ब्राण्ड जिनमें मिलावट की गई थी। 2. एक कैम्पर में लगभग 07 ली0 मिलावटी शराब कैरामल युक्त।
  2. कुल 79 खाली पव्वे जो मिलावटी शराब भरने के लिए तैयार किए गये थे। 4.01 प्लास्टिक की बाल्टी।
  3. 06 प्लस्टिक के मग्गे/जग ।
  4. 05 लोहे के छोटे सूजे।
  5. 22 उतारे गए होलोग्राम जो भरे जाने वाले पौवों पर लगाए जाने थे । 8. 329 आई0जी0एल0के पौवों के नए ढक्कन।

उपरोक्त के साथ साथ दो बिक्रेताओं को आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार किया जिनके नाम –

  1. प्रवीन कुमार पुत्र बूलचन्द निo- इमलीखेड़ा थाना-पीरान कलियर ,जनपद – हरिद्वार । 2. बृजमोहन पुत्र इन्द्रजीत नि0- जनकनगर थाना -जनकपुरी ,जनपद – सहारनपुर।

अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय उन्हे दिनांक 08.03.2021 तक के लिए जेल भेज दिया गया। एक्साइज इंस्पेक्टर मानवेन्द्र पँवार ने बताया कि इलाके में लगातार ऐसी मिलावट सम्बन्धी सूचनाएं एकत्रित कर मिलवतखोरो पर पैनी निगाह रखी जा रही है।

उक्त दुकान के अनुज्ञापी मोहन सिंह रावत के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही हेतु रिपोर्ट जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार को प्रेषित की जा चुकी है ।