राजधानी के देहात इलाके में ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई।

ख़बर शेयर करें
एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत

देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत की एसपी देहात स्वतंत्रत कुमार सिंह के निर्देशों बनी देहात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 75 लाख रुपए अन्तर्राष्ट्रीय कीमत की 356 ग्राम स्मैक/ हैरोइन के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है।

एसपी देहात स्वतंत्रत कुमार सिंह


राजधानी के देहात इलाके में एसपी देहात स्वतंत्र कुमार सिंहके निर्देशन में क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है व0उ0नि0 कुलदीप पन्त मय का0 1259 दीपक कुमार मय चालक महेन्द्र मय सरकारी वाहन संख्या यू0के0 07 जी0ए0 -0301 शान्ति व्यवस्था चैकिग संदिग्ध व्यक्ति हेतु अन्दर इलाका थाना क्षेत्र रवाना होकर गस्त करते हुए लांघा रोड पर चैकिग करते हुए जैसे ही खुशहालपुर चैक से आगे नसीन की डेरी की बायी तरफ सडक पर झोपडी के पास पहुँचे तो वहां पर एक व्यक्ति पुलिस की गाडी देखकर तेज कदमो से हरर्बटपुर की तरफ चलने गया। शक होने गाडी को तेज गति से चलाकर संदिग्ध व्यक्ति को व0उ0नि0 कुलदीप पन्त द्वारा पकड लिया। संदिग्ध व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शराफत पुत्र शखावत निवासी निकट जानकी देवी इण्टर कालेज के पास मौहल्ला सराय थाना फतेहगंज जनपद बरेली उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष बताया। पूछताछ में सही उत्तर न देने पर जामा तलाशी ली गयी तो इस व्यक्ति के पास एक कपड़े का थैला जो अपने बगल में दबाये हुए था। जिसके अन्दर एक पीले रंग की पन्नी में 356 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस पर अभियुक्त को दिनांक 25-02-2021 को समय 23.30 बजे गिरफ्तार कर नियमानुसार अन्य कार्यवाही की गयी व थाना सहसपुर मु0अ0सं0 46/2021 धारा  8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट में पंजीकृत किया गया।  
पूछताछ का विवरएण-अभियुक्त शराफत उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैं बरेली के फतेहगंज में जानकी देवी इण्टर कालेज के पास वार्ड नं0 15 मौहल्ला सराय में रहता हूँ। मैं पुरानी गाड़ियों को खरीद व फरोक्त का कार्य करता हूँ और साथ ही मैं स्मैक बेचने भी बेचता हूँ। मैं पिछले एक वर्ष से यह कार्य कर रहा हूँ। लॉकडाउन में मेरा स्मैक बेचने का काम बन्द हो चुका था। लेकिन मैंने पैसे के लालच में स्मैक बेचने का कार्य फिर शुरू कर दिया। दिनांक 24-02-2021 को मेरे द्वारा फतेहगंज निवासी इफाकत, जिसकी जैनूल इलैक्ट्रानिक की दुकान फतेहगंज में ही है से ढ़ाई लाख रूपये एडवांस देकर यह स्मैक खरीदी थी। जिसको मैं बेचने के लिए मेहराज नाम की महिला के पास आ रहा था। जो खुशहालपुर में रहती है। यहां खड़ा होकर मैं उसके द्वारा भेज गये व्यक्ति का इन्तजार कर रहा था कि मुझे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। हमारे यहां फतेहगंज में ओर भी लोग यह कार्य करते हैं। जो कि कच्चा माल राजस्थान, झारखण्ड से लेकर आते हैं और फतेहगंज में स्मैक व अन्य नशीले पदार्थ तैयार करते हैं। जिनके नाम रिजवान, मलिक, बब्बू, सोनू, ईशाकत व हफिजन हैं जो फतेहगंज के निवासी हैं जिनके विरूद्ध साक्ष्य एकत्रित कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। 
नाम पता अभियुक्तः-   शराफत पुत्र शखावत निवासी निकट जानकी देवी इण्टर कालेज के पास मौहल्ला सराय थाना फतेहगंज जनपद बरेली उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष
बरामदगी:- 1-356 ग्राम स्मैक 
बरामद माल की अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय कीमतः-75,00000ध्- रू0 पॉन करोड लगभग 
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास1- मु0अ0सं0 46/2021 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस एक्ट थाना सहसपुर जनपद देहरादून 2-  अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।पुलिस टीमः-2-  व0उ0नि0 कुलदीप पन्त 3- का0 1259 दीपक कुमार 4-  चालक महेन्द्र सिंह