चारधाम यात्रा पर अब यू टर्न,16 के बाद होगा निर्णय

ख़बर शेयर करें

चारधाम यात्रा खोलने पर सरकार ने लिया यू टर्न
दिन में यात्रा खोलने की घोषणा, शाम को एसओपी में नहीं किया जिक्र
देहरादून। चारधाम यात्रा को चरणबद्ध ढंग से खोले जाने के मामले में प्रदेश सरकार ने कुछ ही घंटों में यू टर्न ले लिया। दिन में यू सरकार ने कोविड कर्फ्यू को जारी रखते हुए चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले के स्थानीय लोगों के लिए बदरीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री यमुनोत्री के दर्शन की सशर्त अनुमति की घोषणा की।
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल की ओर से जानकारी दी गई कि कोविड की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट की अनिवार्यता आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट की अनिवार्यता के साथ स्थानीय लोग अपने-अपने जिलों में धाम के दर्शन कर सकेंगे। लेकिन राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से • कोविड कर्फ्यू को लेकर जो मानक प्रचालन ■ प्रक्रिया जारी की गई, उसमें चारधाम यात्रा को सशर्त खोले जाने का जिक्र नहीं था।
मामले की पड़ताल हुई तो पता चला कि चारधाम यात्रा को खोले जाने के संबंध में मामला न्यायालय में विचाराधीन है। 16 जून को प्रदेश सरकार को न्यायालय में चारधाम
| सरकार जारी करेगी अधिसूचना, फिर शुरू होगी चारधाम यात्रा
देहरादून। सरकार की ओर से अधिसूचना जारी करने के बाद ही चार धामों में चरणबद्ध तरीके से लोगों को दर्शन की अनुमति दी जाएगी। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड ने बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में ठहरने व खाने के साथ ही स्वास्थ्य, बिजली, पानी और सफाई व्यवस्था करने के लिए 15 दिन का समय मांगा है। देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन ने कहा कि चारधाम यात्रा को शुरू करने के लिए सरकार तिथि तय कर अधिसूचना जारी करेगी। जिसके बाद बोर्ड की ओर से कोविड महामारी के नियमों का पालन करने के लिए मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को तत्काल शुरू नहीं किया जा सकता है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम में तीर्थ यात्रियों के ठहरने, खाने, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और सफाई व्यवस्था के बोर्ड ने 15 दिन का समय मांगा है। उन्होंने कहा कि गंगोत्री व यमुनोत्री धाम का दौरा किया।
पर्यटन विभाग यात्रा के लिए जारी करेगा एसओपी
चारधाम यात्रा को चरणबद्ध ढंग से शुरू करने पर पहले प्रदेश सरकार निर्णय लेगी। इसके बाद उसके पर्यटन विभाग यात्रा के संचालन को लेकर अलग से मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करेगा। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर के मुताबिक, कोविड कर्फ्यू के संबंध में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी एसओपी में चारधाम यात्रा का उल्लेख नहीं है।
यात्रा पर अपना पक्ष रखना है। इसके बाद ही सरकार चारधाम यात्रा के संबंध में निर्णय लेगी।