राजधानी पुलिस और होगी तेज़ ,जवाबदेह एसएसपी रावत का बड़ा फैसला।

ख़बर शेयर करें
निर्देश देते हुए एसएसपी योगेंद्र रावत

देहरादून राजधानी पुलिस को और एक्टिवव जिम्मेदार बनाने की दिशा में एसएसपी योगेंद्र ने अहम आदेश दिए है। एसएसपी योगेंद्र रावत ने निर्देश देते हुए कहा है कि थाने में सभी कर्मचारियों की दो माह में कम से कम  दो बार  सरप्राइस रोल कॉल करें , जिसमें सभी कर्मचारियों की  उपस्थिति कितने समय में थाने में हो जाती हैं , एक रजिस्टर में अंकित करें  यह ड्रिल  भविष्य में किसी भी घटना के घटित होने के उपरांत  पुलिस का रिस्पांस टाइम बेहतर करने में सहायक होगी । साथ ही सभी कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के संबंध में पूछा गया और बताया गया कि रात्रि ड्यूटी में किसी भी कर्म0गण व अधि0गण के द्वारा लापरवाही न बरती जाए।

 एसएसपी योगेंद्र रावत ने क्लेमनटाउन का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा सलामी गार्द को माह में कम से कम दो-तीन बार प्रक्टिस करने हेतु निर्देशित किया गया , जिससे उनके बीच तारतम्य बना रहे । थाना हाजा के अभिलेखों व शस्त्रों के रखरखाव का भौतिक निरीक्षण किया  गया  तो अभिलेखों में अंकित प्रविष्टियां  संतोषजनक पाई गई। अस्लाहों के संबंध में महोदय द्वारा निर्देशित किया कि शस्त्र के संबंध में सभी कर्म0गणों व अधि0गणों को अच्छी जानकारी होनी चाहिए 

साथ ही महोदय द्वारा थाना कार्यालय में कार्यलेख ड्यूटी में नियुक्त कर्म0गणों को निर्देशित किया कि थाने के अभिलेखों में प्रविष्टियां समय पर इंद्राज करें तथा अभिलेखों का रखरखाव उच्च कोटि का बनाए रखें। थाना हाजा अभिलेखों का रखरखाव तथा उनमें अंकित प्रविष्टियां संतोषजनक पाई गई।  थाने पर लंबित अभियोगों के संबंध में सही कार्यवाही कर समय से निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया।