डीआईजी गढ़वाल के निर्देशों पर बडी सफलता भगवानपुर पुलिस ने बड़े गोतस्कर पकड़े।

ख़बर शेयर करें
डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग

देहरादून डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग के निर्देशों पर हरिद्वार पुलिस गोकशी के खिलाफ एक्शन मोड़ में है।खास बात ये है कि दर्जाधारी मंत्री ने हरिद्वार थाना भगवानपुर पुलिस की कार्यप्रणाली से खुश होकर डीजीपी को पत्र लिखते हुए थाना पुलिस को सम्मानित करने के लिए पत्र भी लिखा है।

गो सेवा आयोग द्वारा डीजीपी को लिखा गया पत्र


डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग के सख्त निर्देश के बाद हरिद्वार के भगवानपुर मे एक्शन जारी है। गोकशी में सलिप्त अभियुक्त को चिन्हित कर उनकी धरपकड हेतु सम्भावित ठिकानो पर दबिश देकर प्रभावी कानूनी कार्यवाही के निर्देशो के  परीणामस्वरुप दिनांक 17.02.2021 को थाना भगवानपुर पुलिस टीम द्वारा 1-मुस्तकीम पुत्र वहीद नि0 सिकन्दरपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार 2- अरशद पुत्र तासीन नि0 ग्राम छापुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को 210 कि0ग्राम गौमास व गोकशी के उपकरण के साथ अरशद के मकान में रगें हाथ गिरफ्तार किया गया । अभि0 मुन्तजिर पुत्र शहीद नि0 सिकन्दरपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार मौके से फरार हो गया अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुध थाना हाजा पर मु0अ0स0  169/2021 धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

गोकशी में गिरफ्तार आरोपी

अभि0गणो को समय से मान0 न्यायालय पेश किया जाएगा।पूछताछ का विवरणअभि0गणो ने पूछताछ करने पर बताया के हमने चांदपुर के जंगल में गाय काटी थी तथा मांस अरशद के घर पर लाये थे अरशद के घर पर मांस की प्रोपर पैकिंग कर मास की ब्रिक्री हेतु मुन्तजिर को देते है जो फरार हो गया। अभियुक्त गण का नाम पता1–मुस्तकीम पुत्र वहीद नि0 सिकन्दरपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार 2- अरशद पुत्र तासीन नि0 ग्राम छापुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार फरार अभि0- 1- मुन्तजिर पुत्र शहीद नि0 सिकन्दरपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार बरामद माल 210 किलो गोमांस ,03 छुर्रिया, लकडी का गुटका, 02 अदद कुल्हाडी, प्लास्टिक की पालिथिन,इलैक्ट्रानिक तराजू
पुलिस टीम का विवरणः 1-पी0डी0 भट्ट(थानाध्यक्ष भगवानपुर)2-उ0नि0 मनोज ममंगाई 3-का0 1192 संजय रावत4-का0 326 आनन्द