राजधानी के नए एसएसपी खंडूरी बोले जनहित जनता सर्वप्रथम

ख़बर शेयर करें
राजधानी के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी

देहरादून राजधानी के नए एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। खंडूरी ने साफ किया है कि व्यवहार कुशलता बेहद जरूरी है। इसके साथ ही व्यवस्था में पारदर्शी होना और उपलब्ध होना बेहद जरूरी है। राजधानी पुलिस में अब नाईट अफसर राजपत्रित की भी तैनाती होगी। मदद मांगने आया व्यक्ति किसी भी तरह वापस नही जाने पाए।पीड़ित को हर हाल में मदद मिले ये प्रयास होगा।पीड़ित पक्ष को हर हाल में मदद मिले ये प्रयास होगा। वैध काम को सर्वाधिक प्राथमिकता होगी।। राजधानी के नए एसएसपी ने कहा है कि vvip ड्यूटी एक पार्ट है सत्य के साथ व नियमो में काम होगा।मुझ पर कभी किसी भी गलत तरीके से दबाव न डाला जाएगा। हम पब्लिक के सर्वेंट हम सरकारी नोकर है। मेरा कैम्प आफिस जनता के लिए दिन रात सदैव खुला रहेगा। ट्रैफिक पर बोलते हुए एसएसपी खंडूरी ने कहा है कि व्यवस्थागत उपलब्ध व्यवस्था में काम किया जाएगा ट्रैफिक में प्लान सही तरीके से काम किया जाए तो रिजल्ट मिलेगा। मेरे द्वारा नैनीताल में कई गई व्यवस्थ आज भी लागू है। न्यूज़ वन इंडिया के विशेष संवाददाता सुदीप जैन ने बातचीत की राजधानी के नए एसएसपी से