अवैध शराब के विरुद्ध टिहरी पुलिस को फिर मिली कामयाबी, लगभग ₹ 88,000/- कीमत की 11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित एक तस्कर गिरफ्तार मात्र 05 दिनों के भीतर 03 अभियोगों में 10 लीटर कच्ची व 15 पेटी अंग्रेजी सहित बरामद की गयी लगभग ₹ 1,21,600/- की अवैध शराब बरामद हुई नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत टिहरी पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही है
एसएसपी टिहरी के दिशा-निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल, श् राजन सिंह व क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर, श्री रविंद्र कुमार चमोली के पर्यवेक्षण में एसओजी और थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति अमित गोस्वामी पुत्र केवल कृष्ण गोस्वामी (उम्र 43 वर्ष) निवासी अदिति विहार, श्यामपुर, कोतवाली ऋषिकेश, जनपद देहरादून को सेंट्रो कार UA07S-5542 में अवैध अंग्रेजी शराब 8pm की 06 पेटी (72 बोतल) व रॉयल स्टैग की 05 पेटी (60 बोतल) कुल 11 पेटी (132 बोतल) परिवहन करते कोतवाली मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत सुमन पार्क के पास रेलवे रोड, ढालवाला से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।*
उल्लेखनीय है अवैध शराब के अंतर्गत जनपद के थाना थत्यूड़ पुलिस द्वारा विगत दिनांक 24.12.2021 को 10 लीटर कच्ची शराब व दिनांक 26.12.2021 को थाना नरेन्द्रनगर पुलिस द्वारा 04 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू (कीमत लगभग ₹ 33,600/-) की बरामदगी करते हुए अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत उक्त मामलों में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। टिहरी पुलिस द्वारा विगत 05 दिनों के भीतर 03 अभियोगों में अब तक कुल लगभग ₹1,21,600/-की अवैध शराब बरामद की गई है। मादक पदार्थों के विरुद्ध टिहरी पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।