चमोली पुलिस को सफलता साइबर ठगी की पीड़ित को वापस दिलाए 50 हज़ार,शराब तस्करी पर भी बड़ी कारवाई

ख़बर शेयर करें
एसपी चमोली श्वेता चौबे

साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के खाते में साइबर सैल द्वारा लौटाई गयी रू 50,000  की धनराशि
       पुलिस अधीक्षक चमोली  श्वेता चौबे  द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर अपराधों  की रोकथाम के दृष्टिगत जनपद में गठित साईबर सैल को साईबर अपराधों से संबंधित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
 सीओ साइबर- नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में साइबर सेल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है। आमजन द्वारा साईबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साईबर सैल को दी जा रही है, राम किशन  निवासी- 1 बटालियन आई0टी0बी0पी0  जोशीमठ द्वारा कोतवाली जोशीमठ  पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें उनके द्वारा जानकारी दी गयी थी कि ऑनलाइन सहायता हेतु उनके द्वारा गूगल पर क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर सर्च किया गया था, उनके द्वारा सर्च किये गये कस्टमर केयर नंबर से सम्पर्क कर ऑनलाइन सहायता मांगी गयी, जिसके पश्चयात वह साइबर ठगी का शिकार हो गये।            उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली जोशीमठ द्वारा शिकायत को कार्यवाही हेतु साइबर सैल को प्रेषित किया गया,साइबर सैल द्वारा उक्त सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए संबंधित कंपनी से पत्राचार से तकनीकी मदद से उक्त व्यक्ति के खाते में 50,000 रुपये वापस कराये गये। 
आज दिनाँक 27/12/2021 को शिक़ायतकर्ता द्वारा जानकारी दी गयी कि उनके बैंक खाते में धनराशि ₹50,000 वापस आ गयी है। त्वरित कार्यवाही हेतु शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस का धन्यवाद किया गया।
थाना पोखरी पुलिस ने 11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन किया सीज
:00 बजे *उ0नि0 ध्वज्वीर पंवार, थानाध्यक्ष पोखरी* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सलना डाड़ों प्रतीक्षालय के पास चैकिंग के दौरान *1- सेन सिंह रावत पुत्र प्रेम सिंह रावत , निवासी- ग्राम देवर खडोरा, व 2. रमेश सिंह रावत पुत्र बाग सिंह, निवासी- ग्राम कुंजाउ मैकोट  थाना चमोली  को अल्टो स्विफ्ट कार में 11 पेटी  अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया ।* दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पोखरी में *धारा- 60/72 आबकारी अधि0* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया ।