राजधानी पुलिस को सफलता शातिर ठग गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

राजधानी पुलिस ने किए ठग अरेस्ट,, रियाल बदलकर घटना को देते थे अंजाम

एप्लीकेशन के ज़रिए गिरोह के सदस्यों से करते थे कॉन्टेक्ट

विदेशी नोट बदलने का झांसा देकर ठगी की घटना को देते थे आरोपी अंजाम

महिला सहित 2 अरेस्ट।गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी देहरादून पुलिस

Anchor//ख़बर देहरादून से है जहाँ विदेशी करेंसी नोट बदल कर ठगी की घटना को अंजाम देने वाली अंतरराज्यीय गिरोह की महिला सहित 2 लोगो को राजधानी पुलिस ने अरेस्ट किया है,,, आरोपी रीपा और जब्बार बेहद शातिर है जो सऊदी अरब की करेंसी रियाल को भारतीय नोट में बदलने का लालच देकर ठगी की घटना को को अंजाम देते थे ,,, गिरोह लगातार राजधानी में सक्रिय है आरोपी गिरोह के सदसयो से कॉन्टेक्ट में रहने के लिए एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते थे।देहरादून के कई थानों में आरोपियो के ख़िलाफ़ मुकदमे दर्ज है पुलिस ने आरोपियो के पास से एक लाख 8 हज़ार रुपये,,, 42 सिम कार्ड सहित कई इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट बरामद किया गया है देहरादून एसएसपी जनमेजय खण्डूरी का कहना है कि अन्य राज्यो में भी गिरोह इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है वही आरोपियो की आपराधिक जानकारी को खंगाला जा रहा है गिरोह के अन्य सदस्यों की देहरादून पुलिस जल्द अरेस्टिंग करेगी।।