प्रेमनगर पुलिस और एसओजी ने पकड़ी ड्रग्स की खेप

ख़बर शेयर करें


थाना प्रेमनगर देहरादून
नशे के विरुद्ध चल रहे अभियान मे थाना प्रेमनगर पुलिस तथा SOG देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा 123 ग्रा0 स्मैक के साध 02 तस्करों को किया गिरफ्तार

 मुख्यमन्त्री  के उत्तराखण्ड को वर्ष 2025 तक नशामुक्त(ड्रग फ्री देवभूमि) उत्तराखण्ड बनाने के सापेक्ष चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 22-05-2023 को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नशे के विरुद्ध मिल रही शिकायतों पर कठोर कदम उठाते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी (OPS) महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रेमनगर पुलिस तथा SOG देहरादून की संयुक्त कार्यवाही के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियो / वाहनो आदि की संघन चैकिग अभियान चलाया गया जिसमे नन्दा की चौकी की ओर से पैदल पैदल आ 02 संदिग्ध व्यक्तियों को  चैक किया गया  तो दोनो क्रमशः (1) अमित पाल पुत्र कल्याण सिंह  (2) ऋषभ अदलखा पुत्र सुरेन्द्र कुमार को अवैध 123 ग्राम स्मैक (63+60ग्राम) सहित नन्दा की चौकी प्रेमनगर के पास अन्तर्गत धारा 8/21 NDPS ACT मे गिरफ्तार किया गया ।
अभि0गणो से उक्त बरामदा माल के सम्बन्ध मे गहनता से पूछताछ की गयी तो  अभि0  गण द्वारा बताया गया की हम स्मैक के आदि हैं तथा कुछ चरस हम यहां कॉलेज के छात्रों को बेच देते हैं ताकि अच्छा खासा मुनाफा कमा सके । हम यह काम पहले की कर चुके हैं।  

नाम पता अभि0गण
1- अमित पाल पुत्र स्व0 कल्याण सिंह नि0 निकट प्राथमिक विद्यालय दीपनगर थाना नेहरु कालोनी देहरादून
2- ऋषभ अदलक्खा पुत्र सुरेन्द्र कुमार नि0 डांडीपुर मो0 तिलक रोड थाना कोत0 नगर देहरादून

बरामदगी
1- अभियुक्त अमित पाल पुत्र कल्याण सिंह से 63 ग्राम स्मैक
2- अभियुक्त ऋषभ अदलक्खा पुत्र सुरेन्द्र कुमार के कब्जे से 60 ग्रा0 स्मैक

पुलिस टीम

1- श्री पी0डी0 भट्ट (थानाध्यक्ष प्रेमनगर)
2- व0उ0नि0 प्रवीण सिंह पुण्डीर
3- उ0नि दीपक मैठाणी
4- हे0का महेन्द्र सिंह
5- कां0 1673 अमित झाझरा
6- कां0 188 मनीष
7 का चालक जी एस सैनी

टीम SOG देहरादून

1- उ0नि0 मुकेश त्यागी (एस0ओ0जी प्रभारी)
2- कां0 ललित
3- कां0 पंकज
4- कां0 देवेन्द्र