यूकेएसएससी द्वारा डेढ़ वर्ष बाद पहली परीक्षा का आयोजन संपन्न हुआ

ख़बर शेयर करें

देहरादून करीब डेढ़ वर्ष के बाद आखिरकार त्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पहली भर्ती परीक्षा का सफल आयोजन करा ही लिया गया हालांकि उपस्थिति कम रही जिसकी कई वजह मानी जा रही है

आज दिनांक 21.05.2023 को ( समय – प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक) उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा प्रदेश के 04 जनपदों-अल्मोड़ा, देहरादून नैनीताल व पौड़ी गढ़वाल के कुल 62 परीक्षा केन्द्रों पर पदनाम-रक्षक (सचिवालय सुरक्षा संवर्ग) की लिखित प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 25806 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 9,939 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इस तरह अभ्यर्थियों की उपस्थिति 37.90 प्रतिशत रही।

क्र०सं०

जनपद

परीक्षा संख्या

केन्द्रों

की

कुल नामांकित अभ्यर्थी

उपस्थित

760

6159

1

अल्मोड़ा

07

2315

2

देहरादून

34

15642

3

4

नैनीताल

12

09

5628

2221

2359

661

42.19

29.76

पौड़ी गढ़वाल

कुल

62

25806

9,939

उपस्थिति प्रतिशत

32.80

39.60

37.90 प्रतिशत

आयोग के  अध्यक्ष  जी० एस० मर्तोलिया ने बताया कि जिला प्रशासन एवं उत्तराखण्ड शासन की मदद से आयोग द्वारा परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं सुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया तथा किसी भी परीक्षा केन्द्र से किसी अप्रिय घटना अथवा गड़बड़ी की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई।

परीक्षा के लिए आयोग द्वारा व्यापक स्तर पर आंतरिक सुधार किये गये जिसमें कार्मिक प्रबंधन के साथ-साथ आयोग के आंतरिक ढ़ांचे तथा व्यवस्थाओं में सुधार शामिल हैं। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की सुचिता एवं निष्पक्षता बनाये रखने के लिए बायोमैट्रिक, सी०सी०टी०वी०, जैमर्स के व्यापक प्रयोग के साथ-साथ पुलिस द्वारा HHMD के माध्यम से प्रत्येक अभ्यर्थी की जाँच करना शामिल है।

जाएंगी।

 अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि भविष्य में होने वाली परीक्षाएं भी इसी पैटर्न पर संचालित की जाएगी

ज्ञातव्य है कि सचिवालय रक्षक परीक्षा में पूर्व में हुई नकल की घटना के कारण आयोग द्वारा उक्त परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था तथा पुनः परीक्षा का आयोजन किया गया।