प्रेमनगर पुलिस ने 4 दिन में बरामद की नाबालिग युवती बड़ा विवाद टला,हिंदू संगठनों ने दिया धन्यवाद

ख़बर शेयर करें

04 दिवस में अपहृता लडकी को प्रेमनगर पुलिस द्वारा किया गया दिल्ली से सकुशल बरामद,बहला-फुसला कर ले जाने वाला विधि विवादित किशोर पुलिस गिरफ्त में,सकुशल बरामदगी पर स्थानीय जनता,परिजनों,हिन्दू राष्ट्रीय सेना,बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्षा द्वारा प्रेमनगर पुलिस को किया गया सम्मानित

दि0 3-07-23 को वादी श्री ललित सिंह पुत्र किशन सिंह नि0 विंग नं0 02 थाना प्रेमनगर देहरादून द्वारा थाना प्रेमनगर पर आकर अपनी पुत्री गीता(काल्पनिक नाम) उम्र 14 वर्ष के घर से बिना बताए कहीं चले जाने सम्बन्धित तहरीर दी गयी।जिस पर थाना पुलिस द्वारा तत्काल मु0अ0सं0-143/23 धारा-363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।अपहृता की तलाश व शीघ्र बरामदगी हेतु श्री दलीप सिंह कुंवर,श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,जनपद देहरादून द्वारा निर्देशित किया गया।जिस पर तत्काल श्रीमती सरिता डोबाल,पुलिस अधीक्षक नगर महोदया के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष प्रेमनगर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । पुलिस द्वारा दौराने तलाश/विवेचना पाया कि अपह्रता द्वारा अपने पिता के मोबाईल से व्हाट्सअप के माध्यम से किसी युवक से बात की गयी थी।जिस पर पुलिस द्वारा सम्बन्धित युवक के रायपुर स्थित घर पर तलाश की गयी तो उक्त युवक अपने घर से फरार था तथा युवक द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा मो0 फोन भी दिनांक 2-7-23 से लगातार स्विच ऑफ चल रहा था।इस पर अपह्रता की तलाश हेतु सम्बन्धित युवक के देहरादून स्थित सभी सम्भावित ठिकानों पर दबिश देकर तलाश की गयी तो उक्त युवक तथा अपह्रता कहीं भी मौजूद नही मिले,दौराने विवेचना ज्ञात हुआ कि उक्त युवक गत माह काम के सिलसिले में दिल्ली गया था।जिस पर तत्काल दिनांक 4-7-23 को एक पुलिस टीम दिल्ली रवाना की गयी तथा युवक के सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गयी व तलाश हेतु मुखबिर मामूर किये गये।पुलिस टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरुप आज दिनांक 6-7-23 को पुलिस द्वारा अपह्रता को दिल्ली में पूर्व से ही संदिग्ध युवक के कब्जे से सकुशल बरामद किया।उक्त युवक नाबालिग है, जिसे मा0 न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में गिरफ्तार कर विधि विवादित किशोर के सम्बन्धित समस्त कार्यवाही की गयी। अपह्रता तथा गिरफ्तार विधि विवादित किशोर को देहरादून लाया गया।जिन्हें आवश्यक कार्यवाही हेतु कल समय से मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।अपहृता की सकुशल बरामदगी पर अपह्रता के परिजनों,हिन्दू राष्ट्रीय सेना के पदाधिकारियों,बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्षा तथा प्रेमनगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रेमनगर पुलिस टीम को सम्मानित कर भूरि-भूरि प्रशंसा की।

नाम पता अपहृता
गीता(काल्पनिक नाम)

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
विधि विवादित किशोर उम्र-17 वर्ष

पुलिस टीम
1-श्री पी0डी0 भट्ट(थानाध्यक्ष प्रेमनगर)
2-प्रवीण पुंडीर(व0उ0नि0 प्रेमनगर)
3-उ0नि0 जगमोहन सिंह
4-म0उ0नि0 मालिनी
5-हे0का0 महेन्द्र सिंह
6-कां0 नितिन
7-म0कां0 नीता चौहान
8-चालक कां0 जी0एस0सैनी
9-कां0 किरण(एस0ओ0जी0 -तकनीकी सहायता)