कोविड केयर सेंटर में बिजली हुई गुल

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी के अहम कोविड केयर सेंटर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम मेंशुक्रवार को बिजली चली गई। इलेक्ट्रिशियन के ऊपर न जाने की वजह के कारण करीब पांच घंटे तक मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। एक बजे फ्लोर पर लाइट चली गई थी करीब एक घंटे तक जब बिजली नहीं आई तो नीचे डाक्टरों को फोन कर बताया। पूर्व विधायक राजकुमार को भी कुछ मरीजों ने सूचना दी थी। लाइट जाने पर यहां पंखें नहीं चले, जिससे मरीज पसीना पसीना हो गये। वहीं दवा लेने एवं पीने को अपनी केतली में पानी भी गर्म नहीं कर सके। काफी देर तक तक स्टाफ इलेक्ट्रिशियन की व्यवस्था में जुटे रहे और यहां पर तैनात कंपनी के तकनीशियन ने ऊपर जाने से मना कर दिया। फिर दो मेडिकल स्टाफ फ्लोर पर गये और एक इलेक्ट्रिशियन से फोन कर तकनीकी खामी को दूर किया। कोविड केयर सेंटर के प्रभारी डा. आनंद शुक्ला ने बताया कि इलेक्ट्रिशियन एवं प्लबंर के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजे गये हैं। शुक्रवार को तकनीकी दिक्कत को कर्मचारियों ने दूर कर दिया था।

बॉर्ड़र पर जांच की बदली व्यवस्था राजधानी में प्रवेश करते ही बाध्यकारी हुये कोविड टेस्ट में अब बॉर्डर पर निशुल्क एंटीजन टेस्ट भी शुरु हो गये है।यदि किसी मरीज में लक्ष्ण है और एंटीजन टेस्ट निगेटिव आया है। इसके बाद ही उस मरीज काआरटीपीसीआर टेस्ट किया जायेगा। राज्य में यदि कोई तीन दिन के लिये आ रहा है या हाई कोविड क्षेत्र से नही आ रहा तो उसे टेस्ट की जरूरत भी नही होगी । हम आपको कल ही स्पष्ट तौर पर बता चुके है कि यदि कोई ट्रेन या सडक मार्ग से राज्य में तीन दिन या शासकीय काम या किसी अहम सेवा के लिये आ रहा है तो उसे टेस्ट की जरूरत नही है।