दून के नौ इलाके कंटेनमेंट मुक्त हुए।

ख़बर शेयर करें

देहरादून जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत  स्थित अशोक विहार अजबपुरकला भण्डारी वाली गली, नया गांव हाथी बड़कला, नया गांव अजबपुर खुर्द्ध नियर निलायंस अपार्टमेंट, एमडीडीए कालोनी सहस्त्रधारा एन्कीलेव सहस्त्रधारा रोड, शास्त्री नगर गली नम्बर-06, कण्डोली राजपुर रोड, नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत स्थित कृष्णा नगर कालोनी आईडीपीएल, वीरभद्र अपार्टमेंट 1 से 4 तक ब्लाॅक बी विस्थापित क्षेत्र ऋषिकेश तथा तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित वार्ड नम्बर-10 उत्तरांचल कालोनी पश्चिमीवाला रोड  में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप उक्त  क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त 9 क्षेत्रों का 14 दिवसों के अन्तर्गत एक्टिव संर्विलासं किया गया एवं किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस कोविड-19 के लक्षण नही पाये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी की सस्तुति पर उक्त कन्टेंनमेंट क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।

राज्य में आज कोरोना की स्थिति

स्वास्थ्य विभाग दारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में आज 1192 नये संक्रमित मरीज पाए गये है। दून जिले में 430 हरिदार जिले मे 149 हरिदार जिले मे 203 मरीज पाए गये है। यूएसनगर जिले में आज 117 नये मरीज पाए गये है। आज 533 मरीज ठीक होकर घर लौटे है ज्बकि एक्टिव मरीजों की संख्या 11714 हो गई है। कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या आज 13 रही है।