सचिवालय गृह से फाइल गायब

ख़बर शेयर करें

देहरादून राज्य नौकरशाही की सर्वोच्च संस्था सचिवालय के गृह अनुभाग से एक मामले की फाइल गायब हो गई है। काफी तलाश करने के बावजूद फाइल न मिलने पर मामले में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। नौ वर्ष पुराने मामले से जुडी फाइल न मिलने से जहाँ गृह विभाग के अधिकारी परेशान हो उठे है। वहीं राजधानी की कोतवाली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुये जांच शुरु कर दी है।

ये है मामला

दरअसल शांतिकुंज में नौ साल पहले भगदड़ मामले से जुड़ी एक फाइल गृह अनुभाग में अधिकारियों को नही मिल रही है। ये फाइल फिलहाल सचिवालय से गुम होना ही माना जा रहा है। गृह विभाग के अनुभाग अधिकारी ने मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इस फाइल के माध्यम से ही शासन को शुक्रवार को हाईकोर्ट में अपना जवाब भी दाखिल  करना था।फाइल को तलाशी जा रही है एतिहात के तौर पर ये मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है।

गृह विभाग के अनुभाग अधिकारी पंकज जोशी ने मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2011 में गायत्री महाकुंभ के आयोजन के वक्त भगदड़ मची थी। भगदड़ में 16 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में गायत्री परिवार प्रमुख प्रणव पंडया आदि के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था। इस मामले में मुकदमा वापसी को लेकर एक जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर की थी।

एफआईआर के मुताबिक जनहित याचिका संख्या 142/2020 के संबंध में शासन को हाईकोर्ट में 18 सितंबर तक जवाब दाखिल करना था। लेकिन, इससे संबंधित फाइल को जब तलाशना शुरू किया गया तो वह नहीं मिली।जवाब शुक्रवार तक दाखिल करना है लिहाजा मुकदमा दर्ज कराया गया है। इंस्पेक्टर कोवताली शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसकी जांच की जा रही है