नई आबकारी नीति से बरसा राजस्व,93 फीसदी ठेके उठे संचालन के लिए।

ख़बर शेयर करें
सचिव आबकारी सचिन कुर्वे

देहरादून राज्य की नई आबकारी नीति ने सरकार को तय से अधिक ओर अनुमान से ज्यादा राजस्व देकर ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ दिया है।खास बात ये है कि जिस कोविड काल का रोना रोया जा रहा था उसी वित्तीय वर्ष में ये सफलता मिली है।13 में से 10 जनपद में समस्त ठेके उठ चुके है जबकि तीन जिलो में सिर्फ 47 दुकाने उठना बाकी है।सचिव आबकारी सचिन कुर्वे की दूरदर्शिता व टीम एफर्ट से ये सम्भव हुआ।


आंकड़ों पर गौर करे तो वर्ष 2019 20 में 131 दुकाने उठने से शेष रह गयी थी।2020 21 मे इनकी संख्या 148 थी,जबकि 2021 22 की नीति में सिर्फ 47 दुकाने ही शेष है। सभी दुकाने तय से अधिक या शत प्रतिशत राजस्व के साथ ही उठी है। राज्य में ओवर आल 93 प्रतिशत दुकाने उठ चुकी है। राज्य के आबकारी को मिले ठेके व्यवस्थापन से 2051 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष विभाग ने 2236 करोड़ रूपए हासिल किए है। करीब 185 करोड़ रुपए ज्यादा है और प्रतिशत में 110 प्रतिशत से ज्यादा है।ये आल।टाइम रिकॉर्ड माना जा रहा है जबकि 47 दुकानों का उठान शेष है।अल्मोड़ा,पौड़ी,उधमसिंहनगर में सर्वाधिक ठेकों का उठान बाकी है।इसमे अल्मोड़ा 9,usnagar 24,पौड़ी जिले में 15 ठेके शेष है। सचिव आबकारी सचिन कुर्वे ने बताया है कि अब फ़ोकस ठेका उठान के बाद समस्त राजस्व व प्रतिभूति समय से जमा कराने के निर्देश दिये गए है।