तीरथ कैबिनेट की पहली बैठक में जनहित के दो अहम फैसलों को मंजूरी।

ख़बर शेयर करें

देहरादून राज्य की तीरथ सिंह रावत सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में दो अहम जनहित के लोकप्रिय निर्णय लेते हुए सरकार ने जनता को राहत दी है।कैबिनेट के बाद जानकारी देते हुए मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि लॉक डाउन अवधि में किए गए हर मुकदमे को वापस लेने का निर्णय हुआ है जो आपदा महामारी व अन्य धाराओ में दर्ज किए गए थे।

वर्ष 2016 में बने प्राधिकरणों जिनका बड़ा और लगातार विरोध हो रहा था।ऐसे प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत करने का निर्णय वापस हो गया है।मामले की समीक्षा के लिए कैबिनट मंत्री बंशीधर भगत के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है।कमेटी में अरविंद पांडे व सुबोध उनियाल को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है।