एसटीएफ ने दबोचा कांट्रेक्ट किलर।

ख़बर शेयर करें


उत्तराखंड राज्य की स्पेशल टास्क फोर्स की करीब दो माह की लगातार मेहनत और रणनीति
जनपद उधमसिंह नगर का दस हज़ार का ईनामी गैंगेस्टर गुरदीप सिंह उर्फ दीपा जिस पर हत्या, डकैती,फिरौती के लिए अपहरण व अन्य जघन्य अपराध थे दर्ज ,छत्तीस घंटे की घेराबंदी के बाद खटीमा के जंगलों के पास से गिरफ्तार
नानकमत्ता,खटीमा,पीलीभीत,नेपाल के जंगलों में जिसका चलता था गैंग, हथियारों को बनाना,तस्करी करना और कॉन्ट्रैक्ट किलिंग व जान से मारने की कोशिश कर लोगो मे डर बनाना जिसका पेशा, उसको पकड़ने के लिए रात दिन भेष बदलकर स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड की टीम ने जंगल मे डाला हुआ था डेरा।टीम में रायसिख के रूप में भेष बदलकर si यादवेंद्र बाजवा ने जंगलो में काटी थी विगत कई दिन- रात
इनामी बदमाश की गिरफ्तारी के बाद गैंग के अन्य सदस्यों को स्पेशल टास्क फोर्स कर रही जंगलो में तलाश,हथियार बनाने की देसी फैक्ट्री आदि की भी मिली जानकारी,दर्ज़नो अवैध हथियार और असलहों को तैयार करने के लिए सामान आदि की भी बरामदगी की चल रही रात से कार्यवाही
प्रभारी,स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड द्वारा इंस्पेक्टर संदीप नेगी की टीम को दो माह से लगाया था ईनामी गैंगेस्टर की गिरफ्तारी के लिए