मंत्री रेखा आर्य फिर विवादो में

ख़बर शेयर करें

विवादो में रहने वाली राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य अब एक बार फिर विवादो में आ घिरी है।अब वो उत्तराखंड के अपने विभाग के सरकारी कर्मचारी अधिकारियों को बरेली बुला रही है।

उत्तराखड सप्लाई डिपार्टमेंट के अधिकारी कर्मचारी अगस्त फर्स्ट वीक में बरेली में एक धार्मिक आयोजन में व्यस्त रहेंगे..ये आयोजन विभागीय मंत्री करा रही हैं, लिहाजा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को भी इसमें इनवाइट किया गया है..इसके लिए बकायदा विभागीय पत्र जारी किया गया है

V/o- सप्लाई डिपार्टमेंट का काम देख रही मंत्री रेखा आर्य एक बार फिर विवादों में हैं और इस विवाद का कारण है यूपी के बरेली में स्थित बाबा बनखंडीनाथ मंदिर में चार अगस्त से नौ अगस्त तक आयोजित 108 शिवलिंगों की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम..मंत्री रेखा आर्य इस आयोजन को करा रही हैं और इसके लिए गढ़वाल, कुमाऊं के रीजिनल फूड कंट्रोलर से लेकर सभी जिलों के डीएसओ को आयोजन में इनवाइट किया है..इसके लिए बकायदा एडिशनल कमिशनर पीएस पांगती ने विभागीय लेटर जारी किया है. मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि ये उनका व्यक्तिगत कार्यक्रम है, जिसे वे अपने पैंसों से आयोजित करा रही हैं..उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का निमंत्रण सभी के लिए है

______________